हमारे गांव के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिल पाता है, बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं
ग्राम पंचायत-उलनार, पोस्ट-गर्दा, कोटवार पारा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुरेश कश्यप बता रहे हैं उनके गांव में हैण्डपंप हैं परन्तु लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिल पाता हैं, इसके लिए उन्होनें सचिव सरपंच को आवेदन कियें हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुआ इसलियें सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, की दियें गयें नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें: सम्पर्क नंबर@6260279242, CEO@8889251366, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Aug 04, 2022. Tags: BASTAR CG LOHAANDIGUDA PROBLEM SURESH KASHYAP ULNAR WATER
गांव में रोड नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में परेशानी होती है-
ग्राम पंचायत-उलनार, पोस्ट-गर्दा, कोटवार पारा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुरेश कश्यप बता रहे हैं उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है| बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है| लगभग 5 किलोमीटर दूर तक नहीं बना है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई हैं, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके रोड बनवाने में मदद करें: सम्पर्क नंबर@6260279242, CEO@8889251366, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Aug 04, 2022. Tags: BASTAR CG LOHAANDIGUDA PROBLEM ROAD SURESH KASHYAP ULNAR
प्रधानमंत्री योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-उलनार, पोस्ट-गर्दा, कोटवार पारा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुरेश कश्यप बता रहे हैं उनके गांव में दुलगी बाई रहती है, उनके कोई आगे पीछें कमाने वालें नहीं है, उनका घर पानी से गीर गया है, और उनकें नाम से प्रधानमंत्री आवास निकला है, लेकिन नहीं दे रहे हैं इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को बोली है| लेकिन अभी तक नहीं मिला है| इसलिए सीजिनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहें हैं की दिए गए नंबर पर बात कर समस्या को निराकरण कराने में मदद करें: सम्पर्क नंबर@6260279242, CEO@8889251366, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Nov 22, 2021. Tags: BASTAR CG HOUSE LOHAANDIGUDA PROBLEM SURESH KASHYAP ULNAR
रोड की समस्या है, आने जाने में दिक्कत होती है...
ग्राम-एरंडवाल, जिला-बस्तर, छत्तीसगढ़ से सुरेश कश्यप बता रहे हैं, गाँव में रोड की समस्या है, कच्ची सड़क है, आने जाने में दिक्कत होती है, बरसात के दिनों में कीचड़ हो जाता है| वाहन नहीं निकल पाते हैं, इसलिये निवासी सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@8756197876. CEO@8889251366, कलेक्टर@8458956694.