पहले लगातार बारिश होती थी पानी रुकने का नाम नहीं लेता था, अब बरसात में नाले सूखने लगे हैं...

पहले सात-सात दिन लगातार बारिश होती थी पानी रुकने का नाम नहीं लेता था और अब बरसात में ही नदी-नाले सूखने लगे हैं. ग्राम-भरदा, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से दीपक बागरी सीजीनेट जन पत्रकारिता यात्रा के दौरान बुजुर्ग निवासी महेश जी से यहाँ की भोगोलिक पारिस्थितिकी के बारे में चर्चा कर रहे हैं ये बता रहे हैं कि राजाओं के समय से यहाँ पर निवास कर रहे हैं उम्र लगभग 80 साल के हैं ये बता रहे हैं इस साल बारिश अच्छी नही हुई है जिसके कारण फसल कमजोर है नदियों की स्थित भी अच्छी नही है फसलो में आई कमी को सिंचाई कर पूरा करने का प्रयास करते हैं आज मौसम में परिवर्तन आ गया है बारिश में सूखा और और ठंडी में भी गर्मी पड़ रही है, आगे क्या होगा पता नहीं | दीपक बागरी@8224846086.

Posted on: Oct 01, 2017. Tags: DEEPAK BAGRI SONG VICTIMS REGISTER

मैनपाट सरगुजा छत्तीसगढ़ में एक अच्छा दर्शनीय स्थल है, आप सभी यहां घूमने आइये, स्वागत है...

ग्राम-बरिमा, ब्लाक-मैनपाट, जिला-सरगुजा (छतीसगढ़) से दीपक बागरी स्थानीय निवासी लक्ष्मी मुड़ी से वहां के दर्शनीय स्थल मैनपाट के विषय में जानकारी ले रहे है, वे बता रहे हैं कि मैनपाट एक आदिवासी बहुल जगह है जहां मेहता प्वाइंट, टाइगर प्वाइंट, मछली प्वाइंट और दलदली अलग-अलग दर्शनीय जगह है जिसमे दलदली ऐसी जगह है जहां खुबसूरत बाग, काली माता का मंदिर है और आप कर्मा नृत्य तथा और भी आदिवासी संस्कृति का नज़ारा देख सकते हैं. यहां का मौसम बहुत सुहाना है. ठण्ड में बहुत सर्दी हो जाती है. दलदली में जब आप उछलो कूदो तो लगता है कि धरती भी आपके साथ डोल रही है. वे सभी श्रोताओं को मैनपाट आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं | दीपक@895941793

Posted on: Sep 20, 2017. Tags: DEEPAK BAGRI SONG VICTIMS REGISTER

15 वर्ष पहले विधवा हुए, अब तक विधवा पेंशन नहीं शुरू हुआ, कृपया अधिकारियों को फोन करें...

ग्राम-अंधियारखोह, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से दीपक बागरी कुछ विधवा ग्रामीण महिलाओं से बात कर रहे हैं जो बता रही हैं कि उन्हें 3 से 15 वर्ष से बिधवा होने के बावजूद भी विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है, सूची में नाम ही नहीं जोड़ा जा रहा है, जब सरपंच, सचिव के पास जाते हैं तो काम हो जायेगा, कहकर टाल देते हैं केवल गुमराह कर रहे हैं इससे इनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों के फोन करके दबाव बनाये जिससे ग्रामीण विधवा महिलाओं की पेंशन की समस्या का निराकरण हो सके CEO@7693915855, सरपंच@8896107545, सचिव@9911737625.दीपक बागरी@9009445139

Posted on: Aug 23, 2017. Tags: DEEPAK BAGRI SONG VICTIMS REGISTER

मजहब क्या है ?...एक कविता-

दीपक बागरी कमला मसीन की कविता सुना रहे है जिसका शीर्षक है : मजहब क्या है ?
आओ मिल कर ये सोचें-
क्या मजहब है क्या शैतानी-
क्या जायज है क्या बेमानी-
किस किस को हमें परखना है-
क्या तजना है क्या रखना...

Posted on: Feb 11, 2017. Tags: DEEPAK BAGRI

Impact: Got electricity in school after Swara report, now we can do computers...

Deepak Bagri is talking to Mohanlal Bagri, School Principal from Chorbari village in Sohawal block of Satna district in Madhya Pradesh who tells him that there was no electricity in his school. This was reported on Swara and following the message electricity was installed within a month and now they also have 5 computers and children are very happy and thanking listeners of CGNet Swara for calling officers and putting pressure on them. For more Deepak@9404399289.

Posted on: Jan 26, 2016. Tags: DEEPAK BAGRI EDUCATION ELECTRICITY SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download