फूटा टंकी पेयजल की असुविधा, शिकायत का कोई पहल नही, कृपया मदद करे...
ग्राम-पूंगली, पंचायत-गढ़बेंगाल, जिला-नरायणपुर (छत्तीसगढ़) से कन्हैयालाल केवट और साथ में लक्ष्मीनाथ नाग, मनीष, सुधन पोटाई एंव ग्रामीण बता रहे है, गाँव में लगे सोलर पंप जिसका टंकी फुट गया है, जो लगभग 1 माह हो गया जिसे पानी की बड़ी समस्या का कारण बन गया यहाँ गाँव के आंगनबाड़ी के पास लगा है, जहां 25 मकानों की संख्या है, जिन लोगों को पेयजल की दिक्कत बताया रहा है इस विषय पर मुख्य कार्यलय में भी शिकायत किये गये परन्तु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही किये| ग्रामीणों का मानना है इस टंकी के बदले में दूसरा टंकी लगाया जाए जिसे सभी को पानी की सुविधा मिल सके इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद करने की अपील कर रहे है दिए गये अधिकारीयों के फ़ोन नंबर पर अधिक से अधिक बात कर सोलर पंप पानी टंकी लगवाने में मदद करे. संपर्क@9131501984. सरपंच@9406090584. सचिव@7587450311. PHE@9425593923.
Posted on: Dec 09, 2019. Tags: KANHAIYALAL KEWAT NARAYANPUR CG
3 साल से शौचालय निर्माण अधूरा पड़ा है, शिकायत का कोई लाभ नहीं...मदद करे.
ग्राम पंचायत-छिनारी, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से जुगरू सलाम गांव में शौचालय की समस्या के बारे में बता रहें है|गाँव में किसी का भी शौचालय पूर्ण नही बना है. किसी का बना है तो दरवाजा नही लगा है, और लोग खुद से गढ्ढा खोदे है, और उसका मजदूरी भी नही मिला है, 3 साल हो गया, शौच के लिये बाहर जाना पड़ता है शिकयत लेकर सचिव, सरपंच के पास गयें लेकिन उनके द्वारा कहा गया की नहीं बनेगा. आज तक कोई सुनवाई नही हुई| इसलिये सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं, कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें. सरपंच@8103759938. सचिव@7587499033. CEO@9425263888. सम्पर्क@8103770928.
Posted on: Dec 04, 2019. Tags: KANHAIYALAL KEWAT NARAYANPUR CG
हैंडपंप ख़राब निकल रहा है गंदे पानी, शिकायत का कोई असर नही, कृपया मदद करे.
ग्राम-आमासरा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से गुवेंद्र, समशीरा, बच्चू यादव एवं ग्रामीण पानी की समस्या के बारे बता रहे है|गाँव के छुलीपारा में एक हैण्डपम्प है जो की ख़राब निकल रहा है गन्दे पानी पिने लायक भी नहीं है इस समय कुआं का पानी को उपयोग कर रहे है, कुएं पानी पिने से लोग बीमारी से ग्रषित हो रहे है आदि समस्याओं से लड़ रहे हा लोग इस समस्या को ग्राम पंचायत स्तर पर जानकारी दिया गया परन्तु कोई वही नही किये इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है दिए गये फ़ोन नंबर पर अधिकारीयों से बात कर ख़राब हैंडपंप ठीक कराने में मदद करे. सरपंच@7067579885. सचिव@9479023981. PHE@9425593923
Posted on: Dec 02, 2019. Tags: KANHAIYALAL KEWAT NARAYANPUR CG
लाल पानी निकल रहा है गाँव की हैण्डपंप से किये शिकायत कोई पहल नही, कृपया मदद करे...
ग्राम-पालकी, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से रूपवती, प्रभा ग्रामीण महिलाएं पानी की समस्या के बारे में बता रहीं है, वार्ड नम्बर 6 में एक हैंडपंप स्थित है जो इस समय ख़राब तथा लाल रंग का पानी निकल रहा है, जहाँ पर 10 घरों की संख्या है, इस समय लोगो को पानी की बड़ी मात्रा में समस्या है, दूसरें मोह्हले से पानी लाकर उपयोग कर रहे है, जिसकी शिकायत कई दिनों से कर रहे है लगभग 5-6 सालों से लेकिन कोई निराकरण नही किये इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद अपील कर रहे है दिए गये फ़ोन नंबर पर अधिकारीयों से बात कर हैंडपंप सुधावाने में मदद करे. PHE@9425593923. सरपंच@9406370230. सचिव@9424140996. सम्पर्क@7587445370.
Posted on: Dec 01, 2019. Tags: KANHAIYALAL KEWAT NARAYANPUR CG
हमारे राशन कार्ड नहीं बना, जिस वजह से सरकारी योजनायें से वंचित, किये शिकायत कोई असर नही कृपया मदद क
ग्राम पंचायत-पालकी, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से कन्हैयालाल और उनके साथ है ग्रामीण महिलाएं प्रभा बाई बता रहे है राशनकार्ड की समस्या राशनकार्ड नही होने से शौचालय का निर्माण नही किये, इसके उपरान्त कई प्रकार की समस्या खड़ा हो रहा है, राशनकार्ड नही होने से बाजार में आलू, प्याज बेच कर अपनी घर का गुजारा कर रहे है बताया जा रहा है 4 साल पहले राशन मिल रहा था और अब नही मिल रहा है जिसे ग्राम पंचायत पर शिकायत किये गया परन्तु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही किये सभी हितग्राहियों राशनकार्ड बनवाने की मांग कर रहे है, इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से अपील कर रहे है दिए गये फ़ोन पर अधिकारीयों से बात कर राशनकार्ड बनवाने में मदद करे. संपर्क@7587445373. श्रीमती सुनीता सरपंच@9406373230. सचिव@9424340996.