हमारे गाँव की हैंडपंप ख़राब हैं, पानी की दिक्कतें होती हैं, कृपया हैंडपंप ठीक कराने में मदद करें...
ग्राम पंचायत-बिरगाली, (नाकापारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शिवराम पोयाम बता रहें हैं पानी की समस्या हैंडपंप पिछले 5-6 माह से पानी ही नही निकल रहा हैं खेत में गड्डा खोदे हुए है वही का पानी पिते हैं जिसे कई प्रकार की बामारी हो जाते है| (नाकापारा) में 15 मकानों की संख्या है जहा पानी की समस्या बनी हैं, इस समस्या को ग्राम पंचायत तथा विधायक को आवेदन किये किन्तु की प्रकार कोई कार्यवाही नही किये इसलिए सभी ग्रामीण चाहते है पानी की सुविधा चाहते हैं इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नंबरों पर बात करके हैंडपंप को सुधार करवाने में मदद करें: 75873775018, सरपंच@8328272269, सचिव@7697218600, CEO@9406016762, PHE@9406078557, @6261717578. (180211)
Posted on: Apr 18, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM SHIVRAM POYAM WATER
हैण्डपंप सुधार कराने के लिये कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है...
ग्राम-तराडांड़, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से धनीराम सिंह श्याम बता रहे हैं, वार्ड क्रमांक 2 में हैण्डपंप ख़राब हो गया है, जिसके कारण पानी की समस्या हो रही है, सुधार कराने के लिये आवेदन दिया गया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर हैण्डपंप सुधार कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@8718033600. PHE@9993400770. (187378) (AR)
Posted on: Apr 14, 2021. Tags: ANUPPUR DHANIRAM SINGH SHYAM MP PHE WATER PROBLEM
हमारे गाँव का हैण्डपंप खराब हैं, पानी की समस्या है बोलने पर कोई सुनते नहीं है, कृपया मदद करें...
ग्राम-कजुवाकला, पोस्ट-कजुवाकला, तहसील-गूढ़, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से विजय कुमार कुशवाह बता रहे है कि वार्ड क्रमांक 13 में हैण्डपंप ख़राब है, जिसके वजह से गाँव के लोगो को बहुत ही पानी की समस्या हो रही है, इसके लिए सीएम हेल्पलाइन में 3 फरवरी 2021 में शिकायत भी किये थे, शिकायत नम्बर 24137401 हैं, पर कोई समस्या का निराकरण नही हुआ, इसलिए सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों को मदद की अपील कर रहें हैं, कि सम्पर्क नम्बरों में बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें| कोड नम्बर 07662 कलेक्टर लैंडलाइन नम्बर @241635,कमिश्नर लैंडलाइन नम्बर @241888. सम्पर्क नम्बर @7024467792.(184893) D
Posted on: Mar 13, 2021. Tags: MP REWA VIJAY KUMAR KUSHWAHA WATER PROBLEM
हमारे गांव का हैंडपंप खराब है, बोलने पर भी कोई ध्यान नहीं देते है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-लहीखुर्द, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से रमेश कुमार गुप्ता बता रहे हैं कि , उनके गांव के हैण्डपंप की पाईप फुट गयी है, लोगों को पानी पीने के लिए बहुत ही दिक्कत होती है, PHE विभाग आये थे, दोनों पाईप निकल कर के ले गयें इसके लिए उन्होंने सी एम् हेल्पलाइन में शिकायत कियें है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है, इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है, दियें गये नंबरों पर बात करके हैण्डपंप सुधरवाने में मदद करें: P.H.E@9165546825, संपर्क@9770835941.(185012)
Posted on: Mar 09, 2021. Tags: MP RAMESH KUMAR GUPTA REWA WATER PROBLEM
हमारे गांव में पानी की बहुत समस्या है, गांव के लोग नदी का गंदा पानी पीते है, बोलने पर कोई सुनते नहीं.
ग्राम-डुमरिया, पंचायत-कोलमी, ब्लाक-पुष्पराजगढ़, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से संतकुमार धुर्वे साथ में कोमल सिंह मरावी बता रहें हैं कि उनके गांव में पानी की बहुत समस्या है, गांव के लोगों ने नदी का पानी पीते हैं, नदी का पानी पिने से सर्दी जुखाम हो जाती, गर्मी के दिनों पानी सुख जाती है, इसके लिए उन्होंने सचिव-सरपंच को शिकायत किये है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई, इसलिए सीजीनेट के साथियों को मदद की अपील कर रहे हैं, अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें:संपर्क@9316921159, सचिव@8817443290, 8815248276, सरपंच@6263400972, कलेक्टर@765922400, CEO@8839741180.