एसी ध्यान धरो सम्मानीय जनको सबका भला हो जाये...गीत-
ग्राम-अंजनी, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से सग्गन साह मरकाम एक गीत सुना रहे हैं:
एसी ध्यान धरो सम्मानीय जनको सबका भला हो जाये-
सबको भला हो जाये किसी की आंसू बह न पाये-
कोई मांगे बिजली पानी रोड माकन को तरसे-
शासन के हर योजना से वंचित नीर नयन से बरसे-
एसी विपदा पड़ी जनो पर सुनन कोई हाल-
एसी ध्यान धरो सम्मानीय जनको सबका भला हो जाये...
Posted on: Dec 24, 2021. Tags: MANDALA MP SAGGANSAH MARKAM SONG
Impact : किसानो को खाद वितरण किया गया...
ग्राम-उबेगाँव, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से सग्गन साह मरकाम बता रहे हैं कि उन्होंने किसानो की खाद की समस्या को लेकर 3 जुलाई 2020 को सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड किया था, जिसके बाद किसानो को खाद वितरण हो चुका है, खाद प्रबंधक का कहना है कि उन्होंने सभी किसानो को खाद दे दिया है, जरुरत के हिसाब से खाद का वितरण किया गया है, जो बचे हैं उनके लिये खाद की व्यवस्था है वितरण काम हो रहा है, किसानो की समस्या हल हो गयी है इसलिये वे विभागीय अधिकारियों और सीजीनेट साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर@7747968488. (AR)
Posted on: Jul 13, 2020. Tags: IMPACT STORY MANDLA MP SAGGANSAH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER
स्वास्थ्य स्वर : दाद, खाज, खुजली का घरेलू उपचार-
ग्राम पंचायत-अंजनी, विकासखण्ड-मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से सग्गनसाह मरकाम दाद, खाज, खुजली का घरेलू उपचार बता रहे हैं, कलिहारी फूल की जड़ को पीस कर चूर्ण बना लें और सुखा लें उसके बाद करंज के तेल में मिलाकर खुजली वाले स्थान पर लगायें, लगातार 8 दिन तक सुबह शाम प्रयोग करें लाभ हो सकता है| अधिक जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं : संपर्क नंबर@7747968488.