Impact : किसानो को खाद वितरण किया गया...
ग्राम-उबेगाँव, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से सग्गन साह मरकाम बता रहे हैं कि उन्होंने किसानो की खाद की समस्या को लेकर 3 जुलाई 2020 को सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड किया था, जिसके बाद किसानो को खाद वितरण हो चुका है, खाद प्रबंधक का कहना है कि उन्होंने सभी किसानो को खाद दे दिया है, जरुरत के हिसाब से खाद का वितरण किया गया है, जो बचे हैं उनके लिये खाद की व्यवस्था है वितरण काम हो रहा है, किसानो की समस्या हल हो गयी है इसलिये वे विभागीय अधिकारियों और सीजीनेट साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर@7747968488. (AR)