सहकार रेडियो : कहानियों का कारवां (जज साहब)
सहकार रेडियो के कार्यक्रम कहानियों का कारवां में आज आप सुनेंगे कथाकार उदय प्रकाश की कहानी “जज साहब”। यह कहानी ‘तहलका’ में और इसका अंग्रेज़ी अनुवाद ‘Music and Literature’ नामक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में प्रकाशित हो चुका है। हमने इसे वेबसाइट hindisamay.com से साभार लिया है। इसे आवाज़ दी है रेडियो कलाकार साथी सुनील शुक्ला ने। ध्वनि सम्पादन किया है पवन सत्यार्थी ने।
ये कार्यक्रम सहकर रेडियो से लिया गया है
Posted on: May 28, 2020. Tags: KAHANIYO KA KARWAN SAHKAR RADIO
सहकार रेडियो : कहानियों का कारवां (रविन्द्रनाथ टैगोर)
श्रोताओं आप सुन रहे हैं सहकर रेडियो जिसमे आपको मिलती है, किस्से कहानी और जानकारी, सहकर रेडियो में आज प्रस्तुत है “कहानियों का कारवां” में रविन्द्रनाथ टैगोर की कहानी “मास्टर जी” जो राज कुमार, फिरोज और मोहित की आवाज में हैं|
♦व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ने के लिए 9617226783 पर अपने व्हाट्सएप एकाउंट से अपना नाम और जिला लिखकर भेजें।
♦फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज लाइक करें और यूट्यूब पर जुड़ने के लिए चैनल सब्सक्राइब करें| ये कार्यक्रम सहकर रेडियो से लिया गया है|
Posted on: May 18, 2020. Tags: KAHANIYO KA KARWAN SAHKAR RADIO
सहकार रेडियो : कहानियों का कारवां (करोड़पति कैसे होते हैं)
श्रोताओं, सहकार रेडियो के कार्यक्रम ‘कहानियों का कारवां’ में आज प्रस्तुत है मक्सिम गोर्की की कहानी “करोड़पति कैसे होते हैं”।इसे हमने मज़दूर बिगुल की वेबसाइट से साभार लिया है। कहानी को अपनी आवाज़ दी है रंगकर्मी साथी मल्हार आशू ने।
तकनीकी व्यवधान के चलते आज कार्यक्रम की यूट्यूब लिंक शेयर नहीं कर पा रहे हैं। यूट्यूब चैनल और फ़ेसबुक पेज पर कार्यक्रम कल प्रसारित किया जा सकेगा।
➖➖➖➖➖➖
♦व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ने के लिए 9617226783 पर अपने व्हाट्सएप एकाउंट से अपना नाम और जिला लिखकर भेजें।
➖➖➖➖➖➖
▪फ़ेसबुक पेज की लिंक : (www.facebook.com/sahkarradio)।
▪टेलीग्राम चैनल की लिंक : (https://t.me/sahkarradio1) ये कार्यक्रम सहकार रेडियो से लिया गया है|