हमारे गांव में पुलिया की बहुत समस्या है, बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है-
ग्राम पंचायत-सिलकजोड़ी, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से विमला पोयाम बता रहे हैं, उनके गांव पुलिया की बहुत समस्या है, बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारीयों से बात कर समस्या का हल करने में मदद करें: संपर्क नंबर@9098527530, CEO@9406016762, कलेक्टर@8488956694.
Posted on: Jun 20, 2022. Tags: BASTANAR CG DAM PROBLEM SILAKJODI
गाँव मे पानी की बहुत समस्या है, बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कृपया मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-सिलकजोड़ी, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से विमला पोयाम बता रहे हैं उनके गाँव मे पानी की बहुत समस्या है| गाँव में हैंडपंप है, लेकिन रेल पटरी पार कर के जाना पड़ता हैं| वहाँ के ग्रामीण वर्तमान में स्कूल से पानी लाकर पीते हैं| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किए हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिए सीजिनेट से साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9098527530, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Jun 10, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG PAROBLEM SILAKJODI VIMALA POYAM WATER
हमारे गांव में हैण्डपंप खराब होने से लगों को पानी के लिए परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-सिलकजोड़ी, स्कूलपारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मंगलू पोयाम बता रहे हैं उनके गांव के स्कूल पारा में हैण्डपंप खराब हो गया है| 82 घर का जनसंख्या है| वर्तमान में नाला से पानी पीते है, इसके लिए उन्होनें सचिव-सरपंच को आवेदन कियें हैं, लेकिन अभी तक नहीं बना है| इसलिए सीजिनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहें हैं की दिए गए नंबर पर बात कर समस्या को निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@7648090627, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Nov 25, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG MANGALU POYAM PROBLEM SILAKJODI WATER
हमारे गांव में पानी की बहुत समस्या है, बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, कृप्या मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-सिलकजोड़ी, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से विमला पोयाम बता रहे हैं की उनके गांव में पानी की बहुत समस्या है| गांव में हैण्डपंप है, लेकिन रेल पटरी पार कर के जाना पड़ता है| उन्होंने हैण्डपंप बनवाने के लिए कई बार पंचायतो में सिकायत की लेकीन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं,दिया गया नंबर पर बात कर उनकी गाँव की समस्या का निराकरण करे|संपर्क9098527530, सीईओ@9406016762.कलेक्टर@8488956694.