Impact: We got our farming accident compensation after CGnet report...

ग्राम-गुनगुच, तहसील-धनोरा, जिला-सिवनी (मध्यप्रदेश) से भजन भलावी बता रहे हैं कि कुछ माह पूर्व उनके गाँव के खलिहान में अचानक आग लग जाने से कृषकों को भारी नुकसान हुआ था जिसका मुआवजा राशि हेतु समबन्धित अधिकारियों के पास आवेदन जमा किया गया था परन्तु वे ध्यान नही दे और किसान बहुत परेशान थे पर अधिकारियों के बार बार चक्कर लगाने का भी कोई फ़ायदा नहीं हो रहा था तो उन्होंने हार मानकर फिर सीजीनेट में एक सन्देश रिकॉर्ड किया, रिकॉर्ड करने के कुछ दिन बाद सभी के मुआवजा राशि की स्वीकृति हो गई है और वे सब बहुत खुश हैं अब वे सीजीनेट और सम्बंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की | भजन भलावी@9165416750.

Posted on: Aug 07, 2018. Tags: BHAJAN BHALAVI IMPACT MP SEONI SONG VICTIMS REGISTER

किसान स्वर: आग लगने से एक माह पहले मेरी फसल जल गयी, अभी तक कोई मदद नहीं...

ग्राम-गुनगुच, तहसील-धनोरा, जिला-सिवनी (मध्यप्रदेश) से भजन भलावी के साथ
कृषक शोभाराम बता रहे है अज्ञात कारणों से फ़सल जल गया है एक महीना हो गया है, राजस्व विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही हुआ है पटवारी इसका सर्वे कर विवरण ले गयें है, लेकिन अभी तक उसका कोई निराकरण नही हुआ है तहसील में जाकर पूछते है तो कहते है पटवारी ने कोई जानकारी नही दी है मांग है की जो फ़सल जली है उसका नुकसान का सर्वे कर नुकसान का आकलन करे. इन नम्बरों पर फोन लगाए: तहसीलदार@7869818580, पटवारी@7566825788. संपर्क-भलावी@9165416750.

Posted on: Apr 23, 2018. Tags: BHAJAN BHALAVI SONG VICTIMS REGISTER

80% ग्रामवासी यहां खुले में शौच करते हैं पर इस गाँव के जनप्रतिनिधि इसमें रूचि नहीं ले रहे हैं...

ग्राम-घोघरीमाल, पंचायत-घोघरी रैयत, विकासखंड-धनौरा, जिला-सिवनी (म.प्र.) से भजन भलावी बता रहे है कि सामुदायिक स्वच्छता प्रणाली के बारे में उत्प्रेरक समिति ने गाँव वालो को बहुत अच्छे से समझाये है और गाँव में स्वच्छता के संस्कार डाले है वहां पर सरपंच भी निवास करते है है लेकिन जनप्रतिनिधि लोग एक भी नहीं आये और गाँव के सब लोग आये है लेकिन सरपंच इस प्रेरणा समिति में आज तक नहीं आये जबकि इस गाँव के 80% लोग खुले में शौच करते हैं इसलिए साथी मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर सरपंच को भिजवाने में मदद करें : कलेक्टर@7697805414, मुख्य कार्यपालन अधिकारी@9424732489. भजन भलावी@9165416750.

Posted on: Dec 24, 2017. Tags: BHAJAN BHALAVI SONG VICTIMS REGISTER

ब्लाक के सरकारी अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए पैसे लिए जा रहे हैं कृपया अधिकारी को फोन करें...

ग्राम-गनेरी, विकासखंड-धनोरा, जिला-सिवनी, (म.प्र.) से भजन भलावी प्रहलाद पंद्रे के साथ बात कर रहे है जो बता रहे है कि 18-08-2016 को आकाशीय बिजली से उनकी पत्नी छोटी बाई की मृत्यु हो गई जिसका पोस्टमार्टम धनोरा के ब्लाक अस्पताल में हुआ जिसके लिए परिजनों को 1800 रूपये देना पड़ा वो लोग 3000 मांग रहे थे. जिसकी शिकायत इन्होने जिला प्रशासन को भी किये थे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और न ही अभी तक निराकरण हुआ है और मरीजों के साथ भी ऐसा ही लगातार हो रहा है । इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है, C.M.O. का नम्बर – 9893661444, जिला कलेक्टर का नम्बर – 9479868150, कृपया साथी उनसे बात कर दबाव बनाएं कि ऐसा आगे न हो। भलावी@9165416750

Posted on: Nov 02, 2016. Tags: BHAJAN BHALAVI SONG VICTIMS REGISTER

Reservation in promotion in Govt jobs should become part of 9th schedule...

Bhajan Bhalavi is talking to head of SC-ST workers association in Seoni district in Madhya Pradesh who was celebrating 116th martyrdom day of Birsa Munda there today. He says they are demanding passing of bill in parliament ensuring reservation in promotion in Govt jobs a part of 9th schedule of constitution so that no one can play around with that in future. He says 85% original inhabitants of this country will continue their fight for continuing reservation in promotion in jobs. Bhalavi@9165416750

Posted on: Jun 18, 2016. Tags: Bhajan Bhalavi SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download