मेरा स्कूल 8 किलोमीटर दूर है, आने जाने में दिक्कत होती है, साईकिल के लिये आवेदन करने पर कोई ध्यान नह

ग्राम नवस्ता, पोस्ट-टंगहा, तहसील-त्योथर, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से आराधना चौधरी बता रही हैं| वे कक्षा 10वी में पढ़ती हैं| उनके स्कूल का नाम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ी है, जो उनके गांव से 8 किलोमीटर दूर है| स्कूल जाने के लिये वह बस का उपयोग करती हैं| जिसका उन्हें प्रतिदिन का किराया देना होता है| उनके स्कूल में आराधना को छोड़कर सभी को साईकिल मिला है| उनका कहना है, मुझे भी साईकिल मिलना चाहिये, जिससे स्कूल आना जाना कर सकूं | इसके लिये उन्होंने स्कूल के प्राचार्य के पास आवेदन किया| लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है| इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर साईकिल दिलाने में मदद करें : प्राचार्य@9753514659,
कक्षा अध्यापक@7692873217. संपर्क नंबर@6264510518.

Posted on: Mar 28, 2019. Tags: ARADHANA CHAUDHARI MP PROBLEM REWA SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download