मेरी उम्र 75 साल हो गई लेकिन मुझे वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है शिकायत करने पर कोई सुनते नहीं...

सीजीनेट जन पत्रकारिता जागरूकता यात्रा आज ग्राम-तुडपारास, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) में पहुँची है वहां कन्हैयालाल केवट के साथ में बुदरी बाई है जो बता रही है कि उनकी उम्र 75 साल हो गई है लेकिन उनको वृद्धा पेंशन नहीं मिलती है उसकी शिकायत उन्होंने सरपंच,सचिव के पास भी की है तो मिलेगा- मिलेगा कहते है लेकिन अभी तक नहीं मिला है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि कृपया इन अधिकारियो से बात कर उनकी वृद्धा पेंशन दिलवाने की मदद करें: सचिव@8120493032, रोजगार सहायक@7587307286,
C.E.O@9669577888. अधिक जानकारी के लिए गाँव में संपर्क@9575187541.

Posted on: Nov 15, 2017. Tags: KANHAIYALAL KEWAT DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

भवन न होने के कारण 13 साल से मेरे घर में आंगनवाड़ी चलती है, बच्चों को बहुत दिक्कत होती है...

ग्राम-डेगलरास, मरकानारपारा, पंचायत-तुडपारास, जिला-दन्तेवाड़ा, (छत्तीसगढ़) से जयंती नाग बता रही हैं कि उनके गाँव के वार्ड क्रमांक 8 में आंगनवाड़ी भवन नहीं है जिसके कारण वे 13 वर्ष से अपने घर में आंगनवाड़ी चलाती है इस वजह से काफी दिक्कते आती है बारिश में कीचड़ हो जाता है बच्चो के खेलने के लिए कोई सुविधा नहीं है अभी वर्तमान में 13 बच्चे हैं इस समस्या के निराकरण के लिए उन्होंने शिकायत किया, लेकिन अभी तक कोई कारवाही नहीं की गई इसलिए सांथी सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर अधिकारियों से बात कर निवेदन करें जिससे आंगनवाड़ी भवन का निर्माण हो सके : महिला बालविकास विभाग उषा सिंह@9424270774, CEO@9669577888. भुवनेश्वरी देवी@8889042846.

Posted on: Nov 12, 2017. Tags: KANHAIYALAL KEWAT DANTEWADA OK SONG VICTIMS REGISTER

हम मितानिन गर्भवती माताओं का चेक अप करते हैं, प्रसव के समय अस्पताल जाने में मदद करते हैं...

माझीपदर, जिला-दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़) में कन्हैयालाल केवट गजमती साहनी से बात कर रहे हैं वे उनको बता रही हैं कि वे एक मितानिन ट्रेनर हैं वो गर्भवती महिलाओं को अपना और उनके परिवार को गर्भवती महिला का ठीक से देखभाल करने की सलाह देती हैं और प्रसव के समय पर परिवार वालों को उनको हास्पिटल ले जाने की सलाह देती है और उन्हें हॉस्पिटल पहुँचाने में मदद का काम करती हैं हर माह उनका चेकअप कराती हैं बच्चे को साफ सफाई और गर्म कपड़े में रखने को कहती है बच्चे को छूने से पहले साबुन से हाथ धोने देती है. बच्चे की कुपोषण से बचाने के लिए माँ को खान पान में ध्यान देने की सलाह देती हैं और यदि बच्चा अधिक कुपोषित है तो पहला डोज़ देने के बाद उनको अस्पताल जाने की सलाह देती है...

Posted on: Nov 09, 2017. Tags: KANHAIYALAL KEWAT DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव का आंगनवाडी भवन 3 साल से अधूरा पड़ा है शिकायत करने पर कोई ध्यान नहीं देते है...

मरकानारपारा, ग्राम-डेगलरास, पंचायत-तुडपरास, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से विश्वनाथ, महेंद्र नाग, लक्ष्मण नाग, भुवनेश्वरी, जयंती बता रहे हैं कि उनके गाँव के वार्ड क्रमांक 8 में आंगनवाडी है लेकिन वो 3 साल से अधूरा पड़ा है और बन नहीं रहा है| अधिकारियो के पास शिकायत कर-करके थक गए है और कोई सुन नहीं रहे हैं उसके लिए ग्रामसभा और शिविर में भी आवेदन दिए थे फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रहा है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर इस समस्या का समाधान करने के लिए निवेदन करे : महिला बालविकास विभाग@9424270774, जिला C.E.O.@9669577888. विश्वनाथ नाग संपर्क@7646984080.

Posted on: Nov 07, 2017. Tags: KANHAIYALAL KEWAT DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

हमारे मोहल्ले के एक मात्र हैण्डपम्प में 5 साल से लाल पानी निकल रहा, दूर से पानी लाकर पीते हैं...

मरकानार पारा, ग्राम-डेगलरास, पंचायत-तुडपरास, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से विश्वनाथ, बता रहे हैं कि उनके गाँव के वार्ड क्रमांक 8 में एक ही हैण्डपम्प है और उसमे 5 वर्ष से लाल पानी निकल रहा है जिसके कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं और ये लोग आधा किलोमीटर दूर से दूसरी जगह से पानी लाकर पी रहे है | इसके लिए उन्होंने कई जगह शिकायत किये लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर हैण्डपम्प सुधरवाने का अनुरोध करें: P.H.E. विभाग K.K. हिरवानी@9406003307, सरपंच@8827826099, सचिव@8120492032. अधिक जानकारी के लिए गाँव में संपर्क@7646984080.

Posted on: Nov 06, 2017. Tags: KANHAIYALAL KEWAT DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download