गांव में रोड की बहुत समस्या हैं, लोगों को आने जाने बहुत परेशानी होती हैं, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-बास्तानार नंबर 02 आयातु पारा, ब्लाक-बास्तानार, बस्तर (छत्तीसगढ़) से कुमाराम गावड़े बता रहे हैं| रोड नहीं बना हैं कम से कम दो किलोमीटर दुरी हैं जो की लोगों को आने जाने में दिक्कत होती हैं| और गाँव से किसी को बीमारी होती हैं तो हॉस्पिटल ले जाने में परेशानी होती हैं,क्योकि उनके पारा तक एम्बुलेंस नहीं आ पाती वैसे ही कई तरीका परेशानी होती हैं|उन्होंने रोड बनवाने के लिए कई बार पंचायतो में सिकायत की लेकीन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं,दिया गया नंबर पर बात कर उनकी गाँव की समस्या का निराकरण करे| सम्पर्क नंबर@7610761990, सीईओ@9406016762. कलेक्टर@8488956694.
Posted on: Nov 13, 2021. Tags: AAYATUPARA BASTANAR BASTAR CG KUMARAM GAWADE PROBLEM ROAD
हमारे गाँव में पानी की समस्या है कुआ खोदकर पानी का उपयोग कर रहे हैं....
ग्राम पंचायत-बास्तानार नंबर 02 आयातु पारा, ब्लाक-बास्तानार, बस्तर (छत्तीसगढ़) से जोगा गावडे पानी की समस्या बता रहे हैं| उनके गाँव में एक भी हैंडपंप नहीं हैं वहा के ग्रामीण अपने खेत में कुआ खोदकर पानी का उपयोग करते हैं बारिश के मोसम में पूरा पानी गन्दा हो जाता हैं|पानी की दिक्कत होने के कारण लोग गन्दा पानी को भी पी लेते हैं|इसी के वजह से कई सरे ग्रामीण बीमार पाड़ रहे हैं,सरपंच या सचिव को भी बताये हैं पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ सलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है की दिया गया नंबर पर बात कर उनके गाँव में हैंडपंप लगवाने में मदद करे| सीईओ@9406016762.कलेक्टर@8488956694, सम्पर्क नंबर@6260313953, सरपंच@9424088262.