मुझे गाँव में काम नहीं मिल रहा है ,मैं गरीब आदमी है, बहुत समस्या हो रही है, कृपया मदद करें...

ग्राम-चिपरिया, पंचायत-मंदरी ब्लाक-जवा जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से हिरालाल आदिवासी बता रहे है कि लॉकडाउन के वजह से गाँव में काम नहीं मिल रहा है, कच्चे मकान में रहते है उनके पास आवास भी नहीं है तो उनका कहना कि उनको आवास मिले और काम भी मिलना चाहिए | इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके गाँव में काम दिलवाने में मदद करें : C.E.O@9407803480, संपर्क नंबर@9510165258.

Posted on: Dec 21, 2021. Tags: CORONA PROBLEM HIRALAL ADIVASI REWA MP

देखो तो कोरोना वायरस क्या है हे भगवान...कोरोना गीत-

जिला-डिंडौरी (मध्यप्रदेश) से संतोष अहिरवार कोरोना गीत सुना रहे हैं:
देखो तो कोरोना वायरस क्या है हे भगवान-
की जिससे दुनिया है परेशान-
सब कहते है महामारी-
दुनिया भर का बड़ा बीमारी-
छू मत जाना बच के रहना यही काम महान...

Posted on: Dec 18, 2021. Tags: CORONA SONG DINDORI MP SANTOSH KUMAR AHIRWAR

जाने क्यूँ लोग घरो से निकला करते हैं...कोरोना गीत-

ग्राम-जमडी , जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से चंद्रभान सिंह एक कोरोना गीत सुना रहे हैं:
इस ज़माने में इस कोरोना ने कितने देशो में-
कितनी जान ली है-
जाने क्यूँ लोग घरो से निकला करते हैं-
मोदी जी की बातों को ये क्यूँ अनसुना करते हैं-
महामारी को कोई सिकलिक नही समझे-
राहों में मिलकर यूं कोई महफ़िल नही करते...

Posted on: Dec 18, 2021. Tags: ANUPPUR CHANDRABHAN SINGH CORONA SONG MP

कोरोना से बचने के लिये नियमो का पालन करें और टिका जरुर लगवायें-

दिल्ली से राजेश पाठक जनहित में संदेश दे रहे हैं कि कोरोना काल में कोरोना से बचने के लिये जो नियम बताये गये हैं उनका पालन करें| टिका लगवायें, टिका लगवाने के लिये जो नहीं जा पाते हैं, दृष्टिबाधित हैं, दूर इलाके में रहते हैं, उन्हें मदद करें, टीकाकरण केंद्र तक पहुचने में मदद करें|

Posted on: Oct 11, 2021. Tags: CORONA MESSAGE DELHI RAJESH PATHAK

जरा छूना नही जरा छूना नही सीमित दूरी बनाये रखना...कोरोना गीत-

ग्राम-जमडी , जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से लक्ष्मण सिंह मरकाम एक कोरोना गीत सुना रहे हैं:
जरा छूना नही जरा छूना नही सीमित दूरी बनाये रखना-
देश बिदेश में है ये बीमारी घर में रहो सब नर नारी-
जरा घर से निकलना नही सीमित दूरी बनाये रखना-
पहला सावधानी नाक मुह बांधना दूसरा सावधनी हांथो को धोना-
तीसरा सावधनी सरकार के नियमो का पालन करना...(AR)

Posted on: Jun 13, 2021. Tags: ANUPPUR CORONA SONG LAKSHMAN SINGH MARKAM MP

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download