नेत्रहीन विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है,एक भी शिक्षक नहीं है...
विजय कुमार कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश से रीवा नेत्रहीन विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया,लेकिन अभी तक शिक्षक का बहाली नहीं हुआ है,नेत्रहीन विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है,एक भी शिक्षक नहीं है भविष्य में जल्द से जल्द शिक्षक का नियुक्ति किया जाए जिससे नेत्रहीन विद्यार्थियों को पढ़ाई का सुविधा मिल सके,कृपया मदद हेतु दिया गया नंबर में अधिकारियों से बात करेंरीवा कलेक्टर का नंबर@9329300103 कलेक्टर कार्यालय रीवा का नंबर @07662241635 रीवा कमिश्नर कार्यालय का नंबर@07662241888 संपर्क ब्यक्ति@9329199914
Posted on: Oct 23, 2022. Tags: MP NETRHIN PROBLEM REWA
भले अइल भीम बाबा भले अइल बन के मसीहा अइला हो...गीत-
ग्राम-डभौरा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से रीता सामाजिक कार्यकर्त्ता एक गीत सुना रही हैं:
भले अइल भीम बाबा भले अइल-
बन के मसीहा अइला हो-
के दिनबा भारत देशबा रहे जब गुलाम के-
ओही दिन मा भले अइला हो-
हरि सीताराम जी राव जी के रहा ला ललनमा...
Posted on: Oct 13, 2022. Tags: MP REWA RITA SONG
IMPACT: सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड किए कुछ दिनों के बाद उनका भुक्तान हो गया
दीनबंधु साकेत, ग्राम पंचायत अहिरगांव, जिला रीवा मध्यप्रदेश से बता रहे हैं वे लोग मजदूरी काम किए थे उसका भुक्तान नहीं हुआ था। पैसा नहीं मिलने के कारण बहुत दिक्कत होता था। कई बार उन्होंने बोले लेकिन काम का पैसा नहीं दे रहे थे। फिर उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड किए कुछ दिनों के बाद उनका भुक्तान हो गया। इसलिए वे सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7898775813, id 179456
Posted on: Oct 13, 2022. Tags: IMPACT MP REWA
गांव में एक नाला है उस में फूल नहीं बना है, लोगों को आने जाने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना प
ग्राम पंचायत पनवार, जिला रीवा मध्यप्रदेश से गोलू कुमार रजक जी बता रहे हैं उनके तो भाई बहन है उनको स्कूल जाने में बहुत तकलीफ होती है रास्ते में एक नाला है उस नाला में फूल नहीं बना है फुल नहीं होने के कारण कई लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्यादातर बरसात के दिनों में बाढ़ आ जाता है इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में आवेदन दिए थे लेकिन अभी तक पुल नहीं बना है। इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर बात करके फूल बनाने में मदद करें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर-8602773926.
Posted on: Oct 11, 2022. Tags: DAM GOLU KUMAR MP PROBLEM RAJAK REWA
हमारे गाँव का हैण्डपंप खराब हैं, पानी की समस्या है बोलने पर कोई सुनते नहीं है, कृपया मदद करें...
ग्राम-कजुवाकला, पोस्ट-कजुवाकला, तहसील-गूढ़, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से विजय कुमार कुशवाह बता रहे है कि वार्ड क्रमांक 13 में हैण्डपंप ख़राब है, जिसके वजह से गाँव के लोगो को बहुत ही पानी की समस्या हो रही है, इसके लिए सीएम हेल्पलाइन में 3 फरवरी 2021 में शिकायत भी किये थे, शिकायत नम्बर 24137401 हैं, पर कोई समस्या का निराकरण नही हुआ, इसलिए सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों को मदद की अपील कर रहें हैं, कि सम्पर्क नम्बरों में बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें| कोड नम्बर 07662 कलेक्टर लैंडलाइन नम्बर @241635,कमिश्नर लैंडलाइन नम्बर @241888. सम्पर्क नम्बर @7024467792.