मेरा पैर 7 साल से टूटा है और कोई पेंशन भी नहीं मिलता है राशन कार्ड भी नहीं है, कृपया मदद करें...

सीजीनेट जन पत्रकारिता यात्रा आज ग्राम-बड़े कमेली, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) पहुँची है वहां से धनसाय मरावी के साथ में कुमार तामो हैं वे बता रहे है कि 7 साल पहले उनका पैर टूट गया था तब से घर में ही रहते है कोई काम नहीं कर पाते है और उनको विकलांग पेंशन भी नहीं मिलता है न ही राशन कार्ड बना है इस सम्बन्ध में उन्होंने ग्राम सभा में शिकायत किये तो सचिव बोले कि नहीं बन पायेगा| उनका अनुरोध है कि विकलांग पेंशन मिले और राशन कार्ड भी बने | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर पेंशन दिलवाने में मदद करें: सरपंच@7587101756, कलेक्टर@9179530000, सचिव@9406163408.

Posted on: Nov 11, 2017. Tags: DHANSAI MARAVI DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

मैं विकलांग हूँ, मुझे विकलांग पेंशन नहीं मिलता है शिकायत करने पर कोई अधिकारी सुनते नहीं है...

सीजीनेट जन पत्रकारिता यात्रा आज नदीपारा, ग्राम-मेन्डोली, पंचायत-झारम, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) में पहुँची है वहां से सुक्को मंडावी पिता लकमा बता रहे है कि वे विकलांग है लेकिन उनको विकलांग पेंशन नहीं मिलता है और न ही साइकिल मिला है | उसके लिए उन्होंने कई बार अधिकारियो के पास शिकायत भी किये है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ| इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर विकलांग पेंशन दिलवाने में मदद करें: कलेक्टर@9179530000, C.E.O.@9669577888, सचिव@9406072268. अधिक जानकारी के लिए संपर्क@7647066189.

Posted on: Nov 11, 2017. Tags: DHANSAI MARAVI DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

हम 10 आदिवासी महिलाएं स्व-सहायता समूह चलाती हैं 4 आंगनवाड़ी में खाना सप्लाई करती हैं...

ग्राम-नेरली, जिला-दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से धनसाय मरावी के साथ में आज गाँव की महिलायें लक्ष्मी, तामो और रामबती है जो बता रही हैं कि ये लोग सब मिलकर जगदम्बा महिला स्वसहायता समूह चलाती हैं जिससे लक्ष्मी, विज्जो, सामो, जयमो, सोमली, जोगी , रामवती,पालो, पिस्सो, सुको 10 सदस्य शामिल है जो सभी स्थानीय आदिवासी महिलाएं है ये रेडी टू इट फूड बनाते है और इसे चार पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र में देते हैं इन्हें सरकार के तरफ से सहायता मिली है जिससे ये अपना समूह चलाकर रोजगार कर रहे हैं और अपने काम को करते हुए बहुत खुश है | यह लोगों के लिए एक प्रेरणा है आप इन्हे मदद कर सकते हैं और इनसे सीख सकते हैं. लक्ष्मी आयाम@7898635937.

Posted on: Nov 04, 2017. Tags: DHANSAI MARAVI DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

मेरे गांव के आंगनवाडी में बाउंड्रीवाल नहीं, शिकायत करने पर कोई ध्यान नहीं देते, कृपया मदद करें...

सीजीनेट जनपत्रकारिता यात्रा आज ग्राम-नेरली, जिला-दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़) में पहुँची है वहां धनसाय मरावी के साथ में बोदी कश्यप है जो बता रही है कि उनके गांव का आंगनवाड़ी चारो तरफ से खुला है जिसमे बच्चो की संख्या 21 हैं यहां पर बाउंड्रीवाल की आवश्यकता है इसके लिए इन्होने अपनी बात को एक महिला अधिकारी के माध्यम से रखने का प्रयास किया था जिस पर इन्हें आश्वासन दिया गया था लेकिन इस पर कोई जवाब नहीं आया इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं दिए गए नंबरों पर बात कर निवेदन करें जिससे आंगनवाड़ी में बाउंड्रीवाल का निर्माण हो सके: संकुल प्रभारी@7509798397, कलेक्टर@9179530000. CEO@9669577888.

Posted on: Nov 04, 2017. Tags: DHANSAI MARAVI DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

पिछड़े हुए आदिवासी समाज को उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में जागरूक करना बहुत जरूरी...

सीजीनेट जनपत्रकारिता यात्रा आज ग्राम-पडापुर, जिला-दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़) में पहुँची है वहां से धनसाय मरावी के साथ में गाँव के साथी रामभरोस कुड़ोपी और नारायण सिंह कुमरा है जो लोग सामाजिक कार्यकर्ता हैं और ये बता रहे हैं कि हमारे आदिवासी समाज में उनके संवैधानिक अधिकार के बारे में जागरूकता लाने की आवश्यकता है आदिवासी लोग शिक्षा के क्षेत्र में पीछे हैं इसलिए ये समाज के लोगों में जागरूकता, शिक्षा, और एकता लाने के लिए कार्य करते हैं और सभी शिक्षित साथियों को सन्देश दे रहे हैं कि वो भी आदिवासी समाज के लिए कार्य करे जिससे जो लोग पिछड़े रह गए हैं आगे आयें और देश के विकाश के सहभागी बने| नारायण सिंह कुमरा@9425594759.

Posted on: Nov 02, 2017. Tags: DHANSAI MARAVI DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download