पीड़ितों का रजिस्टर: गांव में नक्सलियों ने परेशान किया करते थे, डर से गांव छोड़कर आना पड़ा...

ब्लाक-पखांजूर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से संजना साथ में गांव की ग्रामीण बता रहे हैं गाँव में नक्सलियों ने इन्हे तंग करना शुरू कर दिया|नक्सलियों की इस बरताव से तंग आकर इन्होंने अपने मूल गाँव को छोड़कर दूसरे जगह आकर बस गए|इनका कहना है कि सरकार के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं में इनको कुछ भी नहीं मिल पाया है|यदि तबीयत ठीक नहीं होती है तो अस्पताल जाकर ठीक करा लेते हैं किन्तु ये सुविधाएं नहीं होगी तो जीवन कैसे गुजरेंगे|इनकी सरकार ए अपील है कि घर या जमीन मिल जाती तो इन्हे रहने में आसानी होती|

Posted on: Feb 03, 2022. Tags: BASTAR CG DISPLACED KANKARE MAOIST VICTIM UTTAR VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर: 014 में नक्सलियों संगठन में 10 दिन तक काम की फिर आत्मसमर्पित कियें...

ग्राम पंचायत-आल्यानर, पोस्ट-आर्रा, ब्लाक-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से कुन्ती मरकाम बता रहे हैं 2014 में नक्सलियों संगठन में 10 दिन तक काम की फिर आत्मसमर्पित की फिर उन्हें पुलिस वाले बोले कांकेर जेल में डालेंगे उनका उम्र 20 साल की थी| बाद में बोले गोपनी सैनिक नौकरी मिल जाएगा| उनका कहना था पहले शादी नहीं करुगी नक्सलियों ने मार देंगे| उनको सरकार के तरफ से कोई सहयोग राशी नही मिली कृपया मदद करें| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7974424822.

Posted on: Jun 29, 2021. Tags: CG KANKARE KUNTI MARKAM MAOIST VICTIM VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर: बी.एस.एफ. के सैनिको ने ग्रामीणों को एक हफ्ते तक बंधक बना कर बेरहमी से पीटा...

ग्राम-पचांगी, थाना-बढ़गाँव, तहसील-भानप्रतापुर, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से देवेन्द्र कुमार बता रहे हैं कि वे लोग अपने गाँव मे काम कर रहे थे, बी.एस.एफ. वाले आये पूछताछ किये और मारपीट करने लगे| उन्होंने खा की तुम सबकी शिकायत हुई है और हम सभी को दुर्गकोंदल ले गए| वहाँ उन्होंने हमें 7 से 8 दिन तक बंदी की तरह रखा और मारपीट भी की| परिवार वालों ने जमानत करे, उन्हें इस मामले में चार साल तक पेशी के लिए कांकेर का चक्कर भी काटना पड़ा| 2 साल उन्हें सुनवाई के लिए जगदलपुर जाना पड़ा| उनके पास सुनवाई में जाने के लिए भी पैसे नहीं थे, उन्होंने अपनी समस्या गाँव के लोगों को बताई, गाँव वालों ने चंदा कर उनकी सुनवाई में हिने वाले खर्च में उनकी मदद की| सुनवाई के दौरान उन्हें अपनी बकरी और लगभग 1.5 लाख का धान भी बेचना पड़ा| सम्पर्क@7587207759. GT

Posted on: Jun 25, 2021. Tags: CG DEVENDRA KANKAR KANKER KUMAR VICTIM REGISTER

Influential people have encroached grazing land, People suffering, Pls help...

Ramashankar Prajapati is calling from Jirauha village in Geduha panchayat in tehsil Jawa of Rewa district in Madhya Pradesh and says on the west side of the village some influential upper caste people has captured Govt land which was getting used as grazing land from a year. Around 150 Dalits were using the land and are facing huge difficulty but they are frightened to complain. Please call SDM@9425186413, Tehsildar@9009268002 and Collector@9425903973 to help. Prajapati@8718915586

Posted on: Jul 21, 2016. Tags: LAND RAMASKANKAR PRAJAPATI SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download