पीड़ितों का रजिस्टर: गांव में नक्सलियों ने परेशान किया करते थे, डर से गांव छोड़कर आना पड़ा...
ब्लाक-पखांजूर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से संजना साथ में गांव की ग्रामीण बता रहे हैं गाँव में नक्सलियों ने इन्हे तंग करना शुरू कर दिया|नक्सलियों की इस बरताव से तंग आकर इन्होंने अपने मूल गाँव को छोड़कर दूसरे जगह आकर बस गए|इनका कहना है कि सरकार के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं में इनको कुछ भी नहीं मिल पाया है|यदि तबीयत ठीक नहीं होती है तो अस्पताल जाकर ठीक करा लेते हैं किन्तु ये सुविधाएं नहीं होगी तो जीवन कैसे गुजरेंगे|इनकी सरकार ए अपील है कि घर या जमीन मिल जाती तो इन्हे रहने में आसानी होती|