पीडितो का रजिस्टर: मओवादियो ने गाँव में परेशान करने के कारण गाँव छोड़कर आये हैं...

ग्राम-कन्हारगांव, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सुनीता टेका पिता डेलाराम टेका बता रहे हैं की मओवादियो ने उसे पुलिस काम करता हैं| सक किये और उसे मरने की धमकी दे रहे थे| इसीलिए अपना गाँव छोड़कर ओरछा आये हैं | उनको रहने के लिए भी घर नहीं है| किराया कि माकन में रहते है| उनके घर परिवार से दो भाई दो बहिन और मम्मी पापा रहते है| हर दिन मजदूरी काम करने जाते हैं, उनका कहना हैं की सरकारी से कुछ सुविधा मिले| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9420670154.

Posted on: Nov 06, 2021. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANAPUR SUNITA TEKA VICTIMS REGISTER

मोमो वत्तो...गीत-

किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुनीता कर्मा एक गोंडी गीत सुना रही हैं, जिसके बोल हैं ” मोमो वत्तो ”| अपने गीत संदेस रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं|

Posted on: Oct 16, 2021. Tags: BASTAR CG GONDI SONG SUNITA KARMA

गांव में पानी की समस्या है, आज तक निराकरण नहीं हुआ...

ग्राम पंचायत कोड़ेनार, विकास खण्ड -बास्तानार, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) से सुनीता पोयाम बता रहे हैं, गाँव में पानी की समस्या है लोग नाले से पानी उपयोग करते हैं| सरपंच के पास आवेदन करते हैं लेकिन वह ध्यान नहीं देते हैं| 46 घर कि जनसंख्या है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9479099439, सीईओ@9406016762.

Posted on: Sep 05, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG KODENAR PROBLEM SUNITA POYAM WATER

छात्रवृत्ति : कीप इंडिया स्माइलिंग फॉउण्डेशनल स्कालरशिप प्रोग्राम

छात्रवृत्ति 2:कीप इंडिया स्माइलिंग फॉउण्डेशनल स्कालरशिप प्रोग्राम
विवरण:

कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड युवा छात्रों को उनकी शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करके उनके शैक्षणिक / प्रगति की आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान कर रहा है। यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम विभिन्न पोस्ट-मैट्रिक और स्नातक स्तर पर अध्ययन करने वाले छात्रों को उनकी शिक्षा जारी रखने एवं उनकी पसंद के करियर की ओर आगे बढ़ने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

मानदंड:

ऐसे छात्र जिन्होंने 2020 की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा या कम से कम 60% अंकों के साथ कक्षा १२ वीं उत्तीर्ण कर लिया है। और उच्चतर माध्यमिक, 3-वर्षीय स्नातक, 4-वर्षीय इंजीनियरिंग, डिप्लोमा प्रोग्राम और क्रमसः एक वर्षीय व्यवसायक कोर्स की पढाई को आगे बढ़ाने के लिए छात्रवृत्ति प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। सभी आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय आई एन आर (INR) 5 लाख प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए।
इनाम/लाभ:
चयनित विद्वान अपनी शिक्षा के वर्तमान स्तर के आधार पर 3 साल तक की पढ़ाई के लिए प्रति वर्ष आई एन आर (INR) 30,000 तक के छात्रवृत्ति पुरस्कार का लाभ उठा सकते हैं।
अंतिम तिथि:31-08-2021
आवेदन कैसे करें:ऑनलाइन आवेदन करें।
आवेदन लिंक:
www.b4s.in/CGS/KISSP01

Posted on: Aug 15, 2021. Tags: SCHOLARSHIP SUNITA POYAM

पीड़ितों का रजिस्टर : पुलिस के नौकरी के कारण अपना गांव छोकर आयें, गांव में परेशानी होती है...

ग्राम पंचायत-उसूर, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से सुनीता गटपल्ली पति सत्यानारायण गटपल्ली बता रहे हैं, बीजापुर में उनका नौकरी लगने के कारण अपना गांव छोड़कर आए हैं, नक्सालियों के डर से अपना पुराना गांव नही जा पाते है, और उन्हें सरकार के तरफ से कोई सहयोग राशि नही मिला है, वे चाहते है कि कुछ मदद मिले| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@6265038512.

Posted on: Jul 21, 2021. Tags: BIJAPUR CG DISPLACED MAOIST VICTIM SUNITA GATPALLI.SATYANARAYN GATPALLI VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download