हमारे गांव के सरकारी हाईस्कूल में 70 बच्चे और एक शिक्षक है, हम सोचते हैं स्कूल को बंद करा दें...

ग्राम-पड़ेंगा, ब्लॉक-कोयलीबेडा, जिला-कांकेर (छतीसगढ़) से मोहन यादव ग्रामीण और स्कूल के बच्चो के साथ बातचीत कर रहे है, गांव में हाई स्कूल है जिसमे 70 बच्चे नामांकित हैl इस बिद्यालय में सिर्फ एक शिक्षक हैl बिद्यार्थी रेखा आचला और मनोज का कहना है शिक्षक नहीं रहने के कारन हम लोग का पढाई ठीक से नहीं हो पाता हैl ग्रामीण गांडूराम आचला बता रहे है शिक्षक समस्या के समाधान हेतु लिखित आवेदन दिए हैं, पर अभी तक कोई पहल नहीं हुआ है,बिना शिक्षक वाले स्कूल में बच्चे पढकर कुछ नहीं कर सकते हैl ग्रामीण सुनने वाले साथियों से कलेक्टर@9425584388, जिला शिक्षा अधिकारी@9406412061, सरपंच@ 9407977798 से बात कर मदद करने की गुहार लगाये है...

Posted on: Aug 31, 2018. Tags: CG EDUCATION KANKER KOYALIBEDA MOHAN YADAV SONG VICTIMS REGISTER

आठ कक्षा के लिए मैं ही यहां अकेला शिक्षक हूँ, और कोई नहीं होने पर सफाईकर्मी भी मदद करते हैं...

ग्राम-ताडवाहली, तहसील-कोयलीबेडा, जिला-उतर बस्तर कांकेर (छतीसगढ़) से रमेश टंडन (शिक्षक) का कहना है कि आठ कक्षा को वे अकेले ही पढ़ाते हैं और शिक्षक उपलब्ध नहीं रहने के कारण सफाई कर्मी भी बच्चो को पढाते है l इस समस्या को लेकर जनपद C.E.O और अन्य अधिकारी को आवेदन दिए हैं पर अभी तक किसी भी तरह का कोई कार्यवाई नहीं हुई है l ग्रामीण और शिक्षक सीजीनेट के श्रोताओं से मदद करने की अपील कर रहे हैं कि कृपया अधिकारियों पर दबाव डाले और स्कूल में नया शिक्षक नियुक्ति कराने में मदद करें :कलेक्टर@9425584388 जनपद CEO का नंबर@9753724383 और बी. ओ. का नंबर@9406412061. कृपया इन नम्बरों में फोन पर बात कर मदद करें...

Posted on: Aug 31, 2018. Tags: AMAR MARAVI CG EDUCATION KANKER KOYALIBEDA PROBLEM

उपस्वास्थ्य केंद्र नही होने से हम 7 गाँव के लोग 6 किलोमीटर किसी भी इलाज के लिए पैदल जाते हैं...

ग्राम-ताड़वेली, प्रखंड-कोयलीबेड़ा, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर, (छत्तीसगढ़) से मंगू राम, कुम्मा राम, तेका कवाची और नडगू उइके बता रहे हैं कि उनके क्षेत्र में लगभग 6-7 गाँव पड़ते हैं, जहां उप स्वास्थ्य केंद्र नही होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लोग 5-6 किमी इलाज के लिए पैदल और साइकिल से जाते हैं, डाक्टर गाँव में नही आते, पहले लोग जंगली जड़ी -बूटी से इलाज करते थे पर जिसका असर धीरे से होता है, वर्तमान समय में लोग आधुनिक दवा का उपयोग करने लगे है, कभी कभी आधुनिक दवा न रहने पर जड़ी बूटी का उपयोग आज भी लोग करते है l इसकी शिकायत लिखित रूप में भी किया,पर बन जाएगा बोलकर आज तक टाल रहें हैं : कलेक्टर@9425263044. संपर्क नम्बर ग्रामीण@9479104296.

Posted on: Aug 31, 2018. Tags: AMAR MARAVI CG HEALTH HOSPITAL KANKER KOYALIBEDA PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

तिना नामोर नाना लयोर तिना नाना रा...गोंडी गीत

ग्राम-तोडूर, ब्लाक-कोयलीबेडा, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से कविता, असमय और विनय गोंडी में एक गीत सुना रहे हैं, जो वे साथ नाचते समय गाते हैं :
तिना नामोर नाना लयोर तिना नाना रा लयोर –
ऐरा पोर पोरा पोल पुगार – कोडरा पोलकोडरा लयोर – तिना नामोर नाना लयोर तिना नाना रा लयोर –
कोडरा पोलकोडरा लयोर – कोडरा पोल कोडरा लयोर – ऐरा पोर पोरा पोल पुगार – कोडरा पोल लिंगो पोर लयोर री ...

Posted on: Aug 31, 2018. Tags: CG GONDI KANKER KOYALIBEDA SAPNA WATTI SONG

चले जाति बाति लेया ये, चले गुगुरी ओ लडका...गोंडी शादी गीत...

ग्राम-उलिया, ब्लॉक-कोयलीबेडा, जिला -उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से सुमित्रा, बसंती, तनिषा और तिमा एक गोंडी शादी गीत सुना रहे है:
रे रेरेला रे रे रेला रे रे रेला रे रे रेला-
चले जाति बाति लेया ये – चले गुगुरी ओ लडका – पिन्जोरा बनाया सोने का – ताला लगाया रुसी से – जाति बाति लेया ये...

Posted on: Aug 30, 2018. Tags: CG GONDI KANKER KOYALIBEDA MARRIAGE MOHAN YADAV SONG

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download