ओ दीदी ओ, ओ भईया ओ, चला चली यात्रा मा...छत्तीसगढ़ी में शांति पदयात्रा गीत-

ग्राम-सिलतिली, पोस्ट-करसी, तहसील, थाना-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से हरिशंकर रजक एक छत्तीसगढ़ी गीत के माध्यम से 2 अक्टूबर 2018 को होने वाली शांति पदयात्रा में शामिल होने के लिए कह रहे हैं :
चटक मटक रेंगना तोर बड़ा जोड़दार बड़ा जोड़दार-
ऐ दीदी ओ, ओ भईया ओ, ओ दीदी ओ, ओ भईया ओ-
चला चली यात्रा मा, चला चली यात्रा मा-
आंध्र प्रदेश से जगदलपुर, आंध्रप्रदेश से जगदलपुर-
ऐ दीदी ओ, ओ भईया ओ, चला चली यात्रा मा...

Posted on: Sep 27, 2018. Tags: CG CHHATTISGARHI HARISHANKAR RAJAK PEACE WALK SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

शांति पदयात्रा बस्तर और यहां के आदिवासियों के लिए बहुत ज़रूरी है, इसमें सभी को जुड़ना चाहिए...

नया रायपुर (छत्तीसगढ़) से उत्तम आतला परलकोट, बस्तर संभाग, जिला-कांकेर के सांथी सुरेश कुमार कतलामी से 2 अक्टूबर 2018 को होने वाली शांति पदयात्रा पर चर्चा कर रहे हैं, वे अपनी गोंडी भाषा में बता रहे हैं कि महात्मा गाँधी के जन्म दिन पर शुरू होने वाली शांति पदयात्रा जो आंध्र के चट्टी गाँव से शुरू होगी और 12 अक्टूबर को बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर तक आएगी वह पूरे बस्तर क्षेत्र और आदिवासी समाज के लिए बहुत अच्छा और बहुत जरुरी है, ये बस्तर के आदिवासियों और बस्तर क्षेत्र में शांति की पहली पहल है, इससे क्षेत्र की समस्याएं हल हो सकती है, बस्तर में आज जो अशांति है लोग उसे तोड़कर बाहर आना चाहते हैं, इसमें ज़्यादा से ज्यादा लोगो को जुड़ना चाहिए |

Posted on: Sep 25, 2018. Tags: CG PADYATRA PEACE RAIPUR SHANTI UTTAM ATALA WALK

2 अक्टूबर 2018 से शांति पद यात्रा में शामिल होकर एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने मदद करें....

ग्राम-मडमडा, विकासखण्ड-बोडला, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से रमण सिंह ठाकुर छत्तीसगढ़ी भाषा में बता रहे हैं, 2 अक्टूबर 2018 से मध्य भारत में शांति के लिए एक पदयात्रा शुरू हो रही है, महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म जयन्ती की शुरुआत में 150 से अधिक आदिवासी और उनके साथी आंध्रप्रदेश से बस्तर तक शांति के लिए पद यात्रा शुरू कर रहे हैं, वे अनेक बिंदुओ पर सांकेतिक रूप से पैदल चलेंगे, जहां से माओवादी 1980 में बस्तर आये थे, सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 20 सालों में मध्य भारत में जारी हिंसा में 12,000 से अधिक लोग मारे गए थे, जिसमे 2700 सरकारी सुरक्षा कर्मी और 9300 से अधिक आम लोग शामिल हैं, जिनमें से ज़्यादातर आदिवासी हैं...
सभी मिलकर बेहतर समाज और आने वाले भविष्य के लिए शांति पद यात्रा शुरू कर रहे हैं, जिसमे सीजीनेट श्रोता आंध्रप्रदेश के चट्टी गाँव में स्थित शाबरी गांधी आश्रम में उपस्थित होकर एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना सहयोग दें |

Posted on: Sep 21, 2018. Tags: CG KABIRDHAM PEACE WALK RAMAN SINGH SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download