लॉकडाउन में हैं, घर में राशन नहीं है, मदद करें-
हल्द्वानी मोड़, अलिवादीपुर, ग्रेटर नोएडा, जिला-गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) साजिया बता रही हैं वे अपने परिवार के साथ लॉकडाउन में फंसे हैं, परिवार में 6 सदस्य हैं, लॉकडाउन के कारन काम बंद है, काम कर नहीं पाते हैं, उन्हें खाने की समस्या हो रही है, इसलिये सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर राशन दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@8527683183. (166501)
Posted on: May 08, 2020. Tags: CORONA PROBLEM GAUTAM BUDDH NAGAR GRETAR NOIDA SONG UP VICTIMS REGISTER
लॉकडाउन में काम बंद हैं, राशन नहीं है, खाने की समस्या हो रही है...
हल्द्वानी मोड़, अलिवादीपुर, ग्रेटर नोएडा, जिला-गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) मो. सलीम बता रहे हैं वे अपने परिवार के साथ लॉकडाउन में फंसे हैं, परिवार में 6 सदस्य हैं उन्हें खाने की समस्या हो रही है, लॉकडाउन के कारन काम बंद है, काम कर नहीं पाते हैं जिससे राशन की व्यवस्था नहीं हो पाती है इसलिये सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर राशन दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@8527683183. (166146)