ट्रेन पटरी में पैर फँसने से कट गया काम दिलवाने में मदद करें,

ग्राम पंचायत काटाकांदा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से भारत मंडावी बता रहे है 10-15 साल पहले गाँव की ट्रेन पटरी में पैर फंस गई| पटरी में पैर फँसने से वे निकाल नहीं पाए और इनकी पैर कट गई| कुछ समय के बाद इन्हे निकालकर अस्पताल ले जाया गया व इलाज करवाया गया| इनका आगे कहना है कि इनके पैर में प्लास्टिक का पैर लगा है चलने हो जाता है परंतु अब भारी काम नहीं कर पाते हैं| इसलिए सीजी नेट के श्रोताओं से मदद की अपील कर रहे है की इन्हे ऐसी कोई काम दिलवाने में मदद करें जो घर पर रहकर किया जा सके| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर सीईओ दरभा @9406166884 पर बात कर सकते हैं|

Posted on: Jun 19, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA DIVYAANG NEED WORK

दिव्यानगों हूँ पेंशन चाहिए

विजय कुमार कुशवाह, पोस्ट-कजुआकला, जिला-रीवा (मध्यप्रदेस) से हैं और ये नेशनल फेडरेशन आपदा ब्लाइंड के सचिव है| यह संस्था नेशनल फेडरेशन आपदा ब्लाइंड दिव्यानगों को निशक्तता पेंशन सहायता दी जाती है| यह पेंशन निशक्तता सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दी जाती है| इस पेंशन के लिए इन्होंने कलेक्टर के पास आवेदन दिया था, सामाजिक न्याय विभाग से भी बात हुई थी किन्तु अब तक कोई सूचना जारी नहीं की गई है| कृपया इन नंबर पर बात कर जल्द से जल्द निशक्तता पेंशन शुरू करवाने में मदद करें| कलेक्टर कार्यालय @07662, 241637, निशक्तजन कल्याण ज्वाइन डायरेक्टर @9425186877.

Posted on: Jan 24, 2022. Tags: KAJUAKALA REWA MP PENSION PROBLEM VIJAY KUSHWAAH DIVYAANG

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download