मजदूरी कर भुगतान नही होने से परेशान है मजदूर...कृपया मदद करें-
ग्राम+पोस्ट-सोनपुर, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से मानसाय साथ में शोभाबाई यादव बता रहीं है कि रोजगार गारंटी के तहत कुआँ खुदाई का काम किये 3 वर्ष हो गया लेकिन आज तक मजदूरी भुगतान नही मिला है, समस्या को निराकरण के लिये सचिव व सरपंच और जनपद में आवेदन किया लेकिन कार्यवाही नहीं हो रही है| इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे है की दिए गये अधिकारीयों के नंबर पर फ़ोन कर अधिक से अधिक बात कर मजदूरी भुगतान कराने में मदद करे: CEO@9617610554, रोजगार गारंटी बाबु@9301977889, सचिव@6265001261, संपर्क मानसाय@7974974239.
Posted on: Dec 24, 2019. Tags: CG MANSAAY PROBLEM RAYGADH
हमारे गाँव के स्कूल में 5 कक्षा के लिए एक शिक्षक, शिकायत करने पर कोई ध्यान नहीं देते...
ग्राम कोनेचूर, पंचायत-टेमरूपानी, ब्लाक-अंतागढ़, जिला-कांकेर, छत्तीसग़ढ
बूज्जूराम, मानसाय, दिलीप कुमार और प्रभुलाल बता रहे है कि उनके गाँव में कक्षा एक से पांचवी तक स्कूल है और शिक्षक एक है| उसके कारण यहाँ बच्चो को शिक्षा अच्छे से नहीं मिल पा रही बच्चों का भविष्य अँधेरे में है. इसकी शिकायत गाँव के लोग करते आ रहे है लेकिन अभी हल नहीं निकला है. नया सत्र प्रांरभ होने वाला है ऐसे ही रहा तो बच्चो को शिक्षा कैसे मिलेगी.आप सभी से अनुरोध है की उनकी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने में मदद करें: C.E.O@9953924884. अधिक जानकारी के लिए संपर्क प्रभुलाल@7647002851.
Posted on: Jun 15, 2018. Tags: BAJJULAL MANSAAY DILIP KUMAR
रे रे रे लोयों रे रे रे रेला,रे रे रे लोयों रे रे रे लाया...गोंडी गीत-
ग्राम-कावडे कसगाँव, पंचायत-बुलन, थाना-अंतागढ़, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से मनसाय और मंगटे एक गोंडी गीत सूना रही है:
रे रे रे लोयों रे रे रे रेला,रे रे रे लोयों रे रे रे लाया-
रे रे रे लोयों रे रे रे रेला, रे रे रे लोयों रे रे रे लाया-
नेटता तायों पुवर बाड आले, केमें दोडी बाड आडओ-
रे रे रे लोयों रे रे रे रेला, रे रे रे लोयों रे रे रे लाया...