हमारे गाँव के पानी में आयरन निकलता है पीने योग्य नही है, बोलने पर कोई ध्यान नहीं देते है...
ग्राम-मटनार, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से कीर्ति के साथ रमेश यादव है जो बता रहे है कि उनके गाँव में पीने योग्य पानी नही आयरन वाला पानी है और सिंचाई की बहुत समस्या है | सौर ऊर्जा के माध्यम से सिंचाई के लिए स्टाप डेम में पम्प लगाना चाहते है | उसके लिए उन्होंने 2019 में 5000 हजार रूपये जमा भी किये है | एक साल हो गया है उनका सौर ऊर्जा पम्प नहीं लगा है | बोलने पर बोलते है लगेगा लेकिन अभी तक नहीं लगा है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करें : संपर्क नम्बर@9406358366, जिन्होंने उनसे पैसे लिए शशिकांत ठाकुर उनका नम्बर@9340494475, उमेश बजरंगी@6302695108.
Posted on: Jul 17, 2020. Tags: BASTAR CG KEERTI RAMESH YADAV SONG VICTIMS REGISTER WATER PROBLEM
अरज करें से विनती करें से माय दुर्गा...गीत-
ग्राम पंचायत-मटनार, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रमेश यादव एक गीत सुना रहे हैं:
अरज करें से विनती करें से माय दुर्गा-
आया माय दुर्गा-
तुमी दंतेश्वरी तुमी बमलाई तुमी माय कलिका-
तुम चो शरण में ज्यो न आया-
सुभचो भंडार पवाचो-
तासे ड़ाते योवोन आया हसते हसते जसो... (AR)
Posted on: Jul 17, 2020. Tags: BASTAR CG RAMESH YADAV SONG VICTIMS REGISTER
लॉक डाउन में फंसे मजदुर घर वापस आये है रोजगार की समस्या-कृपया मदद करें ...-
रमेश कुमार चमत्कार ग्राम घटवाई ग्राम पंचायत सभालखोर ब्लॉक जावा जिला रीवा मध्यप्रदेश से बता रहें है, मै लॉकडाउन के समय बाहर फंसा हुआ था बहुत ही मुश्कील से घर आया हूँ मै कोरानटाइम था उनका कहना है अब मुझे काम चाहिए काम मुझे अभी तक नहीं मिला और न हि सरकर द्वारा अभी तक मेरे खाता ने किसी प्रकर के राशि आई सरकर द्वारा कहा गया था कि जो व्यक्ति बाहर से आयेंगें उनके आकउट ने 1000 राशि दी जाएगी अभी तक कोई ऐसे स्तिथि में सीजी नेट सने वाले सांथियों से अपील है सम्बंधित अधिकारीयों से बात करके रोजगार दिलवाने में मदद करे| संपर्क न,@8827399677 C.E.O@ 9407803480
Posted on: Jul 06, 2020. Tags: CHAMTKAR GRAM KUMAR MP PANCHYATSABHALKHOR PROBLAM RAMESH SONG VICTIMS REGISTER WORK
हमारे गाँव में एक भी हैण्डपम्प नहीं है, तालाब का पानी लाकर पीते है, बोलने पर ध्यान नहीं देते है...
ग्राम-एर्रबोरु,पंचायत-बेंडलपाडु, ब्लाक-चंद्रुगोंडा, जिला-भद्रादी कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से रव्वा रमेश बता रहे है कि उनके गाँव में पानी की समस्या है, गाँव में 50 परिवार रहते है | गाँव में एक भी हैण्डपम्प नहीं है तालाब से एक किलोमीटर दूर से पानी लाकर पीते है इस विषय पर सरपंच के पास कई बार आवेदन किये तो वो बोलते हैं हैण्डपम्प देंगें और MRO कार्यालय के पास आवेदन दिए लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं हुआ | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके हैण्डपम्प लगवाने में मदद करें: संपर्क@7601059593, सरपंच@9705358997, MRO@7995571860, PO@9490957005. (170352) NM
Posted on: Jul 02, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM TELANGANA RAVVA RAMESH WATER PROBLEM
हमारे गाँव में सरपंच चुनाव के समय हैण्डपम्प बिजली देने का वादा किये है, अभी तक नहीं दिए...
ग्राम-एर्राबोर,पंचायत-बेंडलपाड़,थाना-चंद्रुगोंडा,जिला-भद्रादि कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से रव्वा रमेश बता रहे है कि उनके गाँव में बिजली की समस्या है रात के समय दिक्कत होती है, 20 साल से इसी गाँव में रहते है | सरपंच वोटों के समय में हैण्डपंप, बिजली देने का वादा किये थे लेकिन अभी तक गाँव में वापस नहीं आये और ध्यान भी नहीं देते है कई बार देंगें बोलते हैं आज तक समस्या हल नहीं हुआ,इसके आलावा वन विभाग अधिकारी भी मना करते हैं, इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात कर बिजली लगवाने में मदद करें :संपर्क@7601059593,सरपंच@9705358997,PO@9490957005,MRO@7995571860. (170380) NM