हाथी आकर मेरा चावल, धान सब खा गए, घर तोड़ दिए, खाने को कुछ नहीं बचा, कृपया मदद करें...
कडचोला पारा, ग्राम पंचायत-धुमाडांड, विकासखण्ड-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रमकेलिया बता रही हैं, उनके घर में 10-12 जंगली हाथी आ गए थे जिसने उनके घर, भोजन सामग्री और कई आवश्यक चीजों का नुकसान किया, इस घटना का निरीक्षण वन विभाग अधिकारियों द्वारा किया जा चुका है, लेकिन अभी तक उन्हें किसी तरह की कोई मदद नही मिली है, उनके घर की स्थिति खराब है जीवन यापन में दिक्कते उठानी पड रही है, इसलिए वे सीजीनेट के श्रोताओ से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियों से बात कर निवेदन करें, जिससे उनकी मदद हो सके| कलेक्टर@9826443377, पटवारी@9516256464. रूपलाल मरावी@7697080920.