चालकीपारा से लेकर पटेलपारा कटेनार तक सड़क बनना है बरसात में कीचड़ और बाढ़ की स्थिति होती है मदद की अप

ग्राम-कटेनार (चालकीपारा), ब्लाक-दरभा, जिला -बस्तर (छत्तीसगढ़) से आयतुराम मंडावी जी अपनी गाँव की समस्या बता रहे हैं इनके गाँव में सड़क व पुल की समस्या है|इस गाँव में कच्ची सड़क है और इस सड़क पर पुल की आवश्यकता है|चालकीपारा से लेकर पटेलपारा कटेनार तक सड़क बनना है|बरसात के दिनों में समस्या अधिक बढ़ जाती है|सड़क में पानी पड़ने से कीचड़ और ज्यादा पानी आने से बाढ़ की स्थिति बनती है|इस समस्या को जल्द से जल्द समाधान करने में दिए संपर्क नंबर पर बात कर अधिक जानकारी ले सकते हैं|संपर्क नंबर@9302650599, सरपंच@93993 11762, सचिव@9479278579 .

Posted on: Jan 09, 2022. Tags: AAYTURAM MANDAVI BASTAR CG DARBHA KATENAR PROBLEM ROAD

नक्सलियों की धमकी, सहकर्मी की हत्या और मोटरसाइकिल पे डेलीवेरी... अबूझमाड़ में स्वास्थकर्मी का जीवन

ग्राम पंचायत- थुलथुली, जो की ब्लाक मुख्यालय ओरछा से 20 किमी अंदर अबूझमाड़ में है, जिला- नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से आयतुराम मंडावी जी बता रहे है पिछले 5 साल से मितनिन प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। उनके गांव व काम में कई तरह की परेशानियों आती हैं। वे कहते हैं वहाँ बारिश के समय मोटरसायकल नहीं जा पाती। नाला पार करने के लिए लोग अपनी सायकल कंधे पे उठा कर ले जाते हैं। यहाँ के लोग सरकार की सारी योजनाओं से वंचित हैं। इन्हें लोगों को स्वास्थ सेवा देने के लिए माओवादियों की धमकी और मुखबिरी का आरोप झेलना पड़ता है। उनके सहकर्मी, हंदावाड़ा के मितनिन प्रशिक्षक संतोष लेखामी की उनकी पोलिओ ड्यूटी के समय माओवादियों ने मुखबीर बता कर हत्या कर दी। गाँववाले उनके पास इलाज के लिए आते हैं। उनके पास दस्त, निमोनिया, मलरिया जैसी बीमारियों की दवा रहती है। गर्भवती महिलाओं की डेलीवेरी में बहुत दिक्कत आती है। वे बताते हैं कि एक महिला जो की प्रसव पीड़ा में थीं, उन्हें अस्पताल ले जाते समय मोटरसाइकिल पे ही उनकी डेलीवेरी करनी पड़ी। आधिक जानकारी लेने के लिए संपर्क- 9479104729, 9406299466.

Posted on: Nov 27, 2021. Tags: AAYTURAM MANDAVI ABUJHMAAD CG DELIVERY HEALTH WORKER NARAYANPUR ORCHHA THULTHULI

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download