राशन की व्यवस्था नहीं होने से परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है...कृपया मदद करें-
गली नं. 2, चंद्र विहार, लक्ष्मी नगर, सकरपुर, मंडावली फजलपुर, दिल्ली से सोनू कुमार अपने परिवार के साथ लॉकडाउन में हैं, परिवार में 5 सदस्य हैं, उनका कहना कि काम बंद होने से दिक्कत हो रही है, राशन नहीं मिल पा रहा है, जिससे परिवार चलाना मुस्किल हो रहा है, हम परेशानियों से गुजर रहे हैं इसलिये सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर राशन की व्यवस्था कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@9650855961. (166955)