हमारे गांव में बिजली कि समस्या है, लोगों के अँधेरे में रहना पड़ता हैं, बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे

ग्राम पंचायत-शंकरपुर, ब्लाक-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से जीतसिंह आयाम बता रहें हैं कि उनके गांव में बिजली कि बहुत समस्या हैं, वहाँ के लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता हैं, 100 घर कि बस्ती है, इसके लियें उन्होंने विद्युत विभाग को लिखित में आवेदन कियें हैं, लेकिन अभी तक बिजली नहीं लगी हैं, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके बिजली लगवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@7354924173, वाड्रफनगर जे.ई@6262047298, रघुनाथनगर जे.ई@7000443606, लाईन मेन@6262045681, ठेकेदार@9669215703.

Posted on: May 18, 2022. Tags: BALRAMPUR CG ELECTRICITY JITSINGH AYAM PROBLEM VADRAFNAGAR

हमारे गांव में बिजली कि समस्या है, लोगों के अँधेरे में रहना पड़ता हैं, कृप्या मदद करे-

ग्राम पंचायत-शंकरपुर, ब्लाक-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से जीतसिंह आयाम बता रहें हैं कि उनके गांव में बिजली कि बहुत समस्या हैं, वहाँ के लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता हैं, 100 घर कि बस्ती है, इसके लियें उन्होंने विद्युत विभाग को लिखित में आवेदन कियें हैं, लेकिन अभी तक बिजली नहीं लगी हैं, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके बिजली लगवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@7354924173, वाड्रफनगर जे.ई@6262047298, रघुनाथनगर जे.ई@7000443606, लाईन मेन@6262045681, ठेकेदार@9669215703.

Posted on: Mar 10, 2022. Tags: BALRAMPUR CG ELECTRICITY JITSINGH AYAM PROBLEM

हमारे गाँव का ट्रांसफार्मर दो माह से जल गया है, आवेदन लगाने पर अधिकारी नहीं सुनते...मदद करें-

ग्राम पंचायत-शंकरनगर, थाना-रघुनाथपुर, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर रामानुजगंज (छत्तीसगढ़) से जीतसिंह आयाम बता रहे हैं वर्तमान में वे शंकरनगर पंचायत के सरपंच हैं इनके पंचायत में लगभग दो माह पहले दिनांक 13/5/2020 को बिजली ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल गया है इस ट्रांसफार्मर से लगभग 22 किसान मोटर चलाते है जिनका फसल नुक्सान हो रहा है और 65 घर बिजली जलाने वाले है और सभी कोई समय से बिजली बिल जमा कर देते है इसका सुचना बिजली कार्यालय में देने पर आकर देखे पर कुछ नहीं किया और वाड्रफनगर बिजली विभाग के जेई साहब और ऐई साहब को आवेदन देकर पावती ले लिये पर कोई सुनवाई नहीं हुआ इसलिए सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं से अपील करते हैं कि सम्बन्धित अधिकारियों से बात करके ट्रांसफार्म लगवाने में मदद करें:संपर्क नम्बर @7354924173 लाईनमेन @6262045581(2) 6262045583 JE साहब @9511558907 AE साहब  शाखा@6262045552 (168000)  CS

Posted on: Jul 05, 2020. Tags: ELECTRIC PROBLEM JITSINGH AYAM SONG VICTIMS REGISTER WADRAFNAGAR BALRAMPUR CG

पंचायत भवन नहीं होने से बैठक पेड़ के नीचे करना पड़ता है...

ग्राम-शंकरपुर, पोस्ट, थाना-रघुनाथ नगर, तहसील-वाड्रफ नगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से गाँव के सरपंच जीत सिंह आयाम बता रहे हैं उनके गाँव में पंचायत भवन नहीं है, भवन के लिये उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन किया था, लेकिन उस पर सुनवाई नहीं हो रही हैं, उनका कहना है पंचायत भवन नहीं होने से दिक्कत हो रही है, बैठक पेड़ के नीचे करना पड़ता है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पंचायत भवन बनवाने में मदद करें : जनपद CEO@9406128383, SDM@9977441420, कलेक्टर@9425253580. संपर्क नंबर@7354924173.

Posted on: Feb 26, 2020. Tags: BALRAMPUR CG JITSINGH AYAM PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

ऑनलाइन नहीं होने से किसानो को योजना का लाभ नहीं मिल रहा...

ग्राम पंचायत-शंकरपुर, पोस्ट थाना-रघुनाथपुर, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से गाँव के सरपंच जीतसिंग आयाम बता रहे हैं उनके गाँव में किसी के दस्तावेजो की जानकारी आनलाइन किया गया है जिसके कारण गाँव में किसी को किसान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, खरीदी बिक्री का काम नहीं हो रहा है, किसानो को ऋण नहीं मिल रहा है, उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों के पास आवेदन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें, जिससे किसानो को लाभ मिल सके : पटवारी@9407698287, तहसीलदार@9425563654, SDM@9777441420, कलेक्टर@9425253580. संपर्क नंबर@7354924173.

Posted on: Feb 24, 2020. Tags: BALRAMPUR CG JITSINGH AYAM PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download