गांव में 1 किमी सीसी रोड नहीं बना है, आवेदन के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं...
सुजीत चन्द कश्यप, गांव लुंडापारा, ग्राम पंचायत गड़दा, ब्लाक लोहंडीगुड़ा, जिला बस्तर, छत्तीसगढ़ से बता रहे हैं उनके गांव में जहां 12 घर की जनसंख्या है, सीसी रोड की बहुत समस्या है। एक किलोमीटर तक सीसी रोड नहीं बना है, बरसात के दिनों में आने जाने बहुत परेशानी होती है। इसके लिए उन्होंने लिखित आवेदन जनपद में दिया था| लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर बात कर के सीसी रोड बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9340937779.
Posted on: Sep 02, 2021. Tags: BASTAR CC ROAD CG GADADA LOHANDIGUDA LUNDAPARA PROBLEM
हमारे गाँव में सीसी रोड की समस्या है, लोगों को आने जाने में बहुत समस्या होती है, कृपया मदद करें-
कबीर चन्द कश्यप, ग्राम पंचायत गड़दा, ब्लाक लोहांडीगुड़ा, जिला बस्तर, छत्तीसगढ़ से बता रहे है कि उनके गांव के लुंडापारा में सीसी रोड की बहुत समस्या है। बरसात के दिन में लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। इसके लिए उन्होंने सचिव व सरपंच को आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9340937779, सीईओ@8889251366.