हैंड पंप नहीं है, पानी की समस्या है, मदद करें...

ग्राम- लसगरहा, जनपद- लवकुश नगर, जिला- छतररपुर ( मध्य प्रदेश) के राम अवतार लोधी की समस्या।
ग्राम लसगरहा के निवासी राम अवतार लोधी के घर के पास हैंड पंप लगाना अत्यंत जरुरी है| उनके घर के पास 10-15 मकान के लोग निवास करते है| इन मकान में रहने वाले लोगो को काफी दूर से पानी लाना पड़ता है| गर्मी के दिनों लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं| इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं इनकी मदद करें|
DM 7587968200 मुख्यमंत्री 9880022033, संपर्क करे साधु सिंह@ 8719095669.

Posted on: May 14, 2019. Tags: CHHATARPUR HAND PUMP MP RAM AVATAR LODHI SONG VICTIMS REGISTER WATER PROBLEM

हमारे मोहल्ले में हैंडपंप नही है पानी के लिये समस्या होती है...कृपया मदद करें-

ग्राम-बेल्करिहा पारा, पंचायत-कुसमुसी, ब्लाक-भैयाथान, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से त्रिलोक पैकरा बता रहे हैं, उनके गाँव के वार्ड क्रमांक 14 में हैण्डपंप नहीं है | गांव में 150 लोगों की जनसंख्या है| लोगों को पानी के लिये दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | वर्तमान में वे ढोढ़ी (छोटा कुआ) से पानी लाकर उपयोग करते हैं, जिससे सर्दी, खांसी जैसी अनेक बीमारियां हो जाती है | समस्या को हल कराने के लिये उन्होंने आवेदन दिया, लेकिन सुनवाई नही हो रही है | इसलिये वे सीजीनेट सुनने वाले सांथियों से अपील कर रहे हैं कि दिए गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : कलेक्टर@9826443377, सरपंच@7722807891. संपर्क नंबर@9516254787.

Posted on: Feb 18, 2019. Tags: BHAIYATHAN CG HAND PUMP SONG SURAJPUR TRILOK PAIKARA VICTIMS REGISTER

3 वर्ष से हैंडपंप खराब है, अधिकारी देखकर जाते हैं, लेकिन कोई काम नही होता...कृपया मदद करें-

लडुवापारा, पंचायत-बेदमी, तहसील-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रामदेव देवांगन बता रहे हैं कि गाँव के वार्ड क्रमांक 13 में हैंडपंप लगभग 3 वर्ष से खराब है| जिससे लोगों को पानी की समस्या हो रही है| मोहल्ले में 12 घर है और जनसंख्या लगभग 60 है| निवासी लगभग 3 किलोमीटर दूर झरने से पानी लाकर पीते हैं, जिससे लोग बीमार पड़ते हैं| समस्या को हल कराने के लिये निवेदन करने पर अधिकारी देखकर चले जाते हैं | इसलिये परेशान ग्रामवासी सीजीनेट सुनने वाले सांथियों से अपील कर रहे हैं कि दिए गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: PHE@9589733942, जिला CEO@9977407988, जनपद CEO@9926192534. संपर्क नंबर@9425648073.

Posted on: Feb 18, 2019. Tags: BASTIRAM NAGAWANSHI CG HAND PUMP ODGI RAMDEV DEWANGAN SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

हम पानी के लिये ढोढ़ी का उपयोग करते हैं, हैंडपंप के लिये आवेदन करते हैं लेकिन अधिकारी ध्यान नही देत

ग्राम-दूधोपारा, पंचायत-भकुरा, तहसील-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से देवहरी, कन्हैयालाल राजवाड़े, नारायण राजवाड़े, रामदुलारे राजवाड़े और हरी लाल बता रहे हैं कि गाँव के वार्ड क्रमांक 3 में हैंडपंप नही होने से स्थानीय लोगों को पीने की पानी की समस्या हो रही है| वहां 10 घर है और लगभग 50 जनसंख्या है| वर्तमान में ग्रामवासी ढोढ़ी (छोटा कुंआ) से पानी उपयोग करते हैं जो आधा किलोमीटर दूर है| निवासियों ने समस्या के निराकरण के लिये अधिकारियों के पास आवेदन किया| अधिकारियों का कहना है बन जायेगा लेकिन आज तक कोई काम नही हुआ| इसलिये वे सीजीनेट सुनने वाले सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर अधिकारियों से बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें :
जिला CEO@9977407988, जनपद CEO@9926192534, PHE@9589733942, सरपंच@9669678058, सचिव@8319650927. संपर्क नंबर@9425648073.

Posted on: Feb 18, 2019. Tags: BASTIRAM NAGWANSHI CG HAND PUMP ODGI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

हमारे मोहल्ले में हैण्डपंप नहीं है, आवेदन करने पर कोई सुनवाई नहीं होती...मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-माणर, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रीता देवी, सोना और सुखमन बता रही हैं | वार्ड क्रमांक 5 के हर्रा पारा में हैण्डपंप नही है | मोहल्ले में 10 माकान है | वे लोग 2 किलोमीटर दूर बोरिंग से पानी लाते हैं | इसके अलावा वे कुएं का पानी उपयोग करते हैं जिससे वे बीमार पड़ जाते हैं | पारा में हैण्डपंप नहीं है | समस्या को हल कराने के लिये वे आवेदन देते हैं लेकिन उस पर कोई काम नहीं होता है | इसलिये निवासी सीजीनेट के सुनने वाले सभी श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें | PHE@9589733942, सचिव@9575803404.

Posted on: Feb 12, 2019. Tags: CG HAND PUMP ODGI PROBLEM ROOPLAL MARAWI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download