75 परिवार पानी की समस्या से परेशान हैं, नल जल योजना का लाभ दिलाने के लिये मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-एयरकुंड, ब्लॉक-लोहंडीगुड़ा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से नरसिंह बता रहे हैं, उनके गांव में नल जल की व्यवस्था नहीं है, पानी के लिये दिक्कत होती है, दूर से पानी लाना पड़ता है, उनका कहना है गांव में नल जल लग जाने से लोगों को पानी की सुविधा होगी। इसके लिये उन्होंने ग्राम पंचायत में शिकायत किया है, लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि नल जल योजना का लाभ दिलाने के लिये मदद करें। सीईओ@7052481849. संपर्क नंबर@7587041246.——————————————————————————————————————-
Narsingh from Gram Panchayat-Airkund, Block-Lohandiguda, District-Bastar (Chhattisgarh) is telling that there is no tap water system in his village, there is a problem for water, water has to be brought from far away, he says in the village. With the installation of tap water, people will have access to water. For this, he has complained to the Gram Panchayat, but the work has not been done yet, so he is appealing to the colleagues of CGNet to help in getting the benefit of the Nal Jal Yojana. CEO@7052481849. Contact no.@7587041246.——————————————————————————————————————-
గ్రామపంచాయతీ-ఎయిర్‌కుండ్, బ్లాక్-లోహందీగూడ, జిల్లా-బస్తర్ (ఛత్తీస్‌గఢ్)కి చెందిన నర్సింహ తన గ్రామంలో కుళాయి నీటి వ్యవస్థ లేదని, నీటి సమస్య ఉందని, చాలా దూరం నుండి నీటిని తీసుకురావాలని అతను చెప్పాడు. గ్రామంలో కుళాయి నీటి ఏర్పాటుతో ప్రజలకు నీటి వసతి ఉంటుంది. దీని కోసం గ్రామపంచాయతీకి ఫిర్యాదు చేసినా ఇంకా పనులు జరగకపోవడంతో నల్ జల్ యోజన సద్వినియోగం చేసుకునేందుకు సహకరించాలని సీజీ నెట్ సహచరులకు విజ్ఞప్తి చేశారు. CEO@7052481849. కాంటాక్ట్ నెం.@7587041246.

Posted on: Nov 04, 2022. Tags: BASTAR CG LOHANDIGUDA PROBLEM WATER

3 महीने से पेंशन नहीं मिल रहा है कृपया मदद करें

ग्राम फरसवानी, तहसील कारताला, जिला कोरबा छत्तीसगढ़ से संजीव केवट बता हैं उनका पेंशन नहीं मिल रहा है नहीं मिलने के कारण बहुत परेशानी हो रही है 3 महीना से बंद हो गया है इसीलिए उन्होंने सरपंच को बोले लेकिन अभी तक नहीं मिला है इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर:9406415375.

Posted on: Nov 03, 2022. Tags: CG KARTALA KORBA PENSION PROBLEM

सीसी रोड नहीं बना है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-बड़ेकर्मा नयापारा, ब्लाक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीगढ़)से सिंगडू कोरामी बता रहे हैं| की उनके नयापारा में सीसी रोड नहीं बना हैं|बारिश के मोसम में लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होना पड़ता है ओर किसी को बीमार होने से हॉस्पिटल ले जाने में दिक्कत होता हैं|क्योंकि बारिश के मोसम में रोड कीचड़ होने के करण एम्बुलेंस नहीं आती|इस समस्या के लिए वहां के ग्रामीण सरपंच व सचिव से आवेदन किये हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं|दिया गया नुम्बरो पर बात कर उनकी समस्या का समाधान करने में मदद करे! सरपंच@8103074418. सचिव@9406065401.

Posted on: Jul 28, 2022. Tags: BASTAR CC CG DARBHA PROBLEM ROD SINGDU KORAMI

हमारें गांव में सीसी रोड नही हैं, आने जाने में बहुत समस्या होती है, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-चंद्रगिरी, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) महादेव नाग बता रहें है कि उनके गांव के वार्ड क्रमांक 3 में सिसी रोड़ की बहुत समस्या है, बरसात के समय आने जाने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहा 32 घर का जनसंख्या है, इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहें हैं कि दीए गए नंबरों पर बात करके सिसी रोड़ बनवाने में मदद करें: संपर्क@9359455517 सरपंच@,6261170255, सीईओ@8959393222.

Posted on: Jul 10, 2022. Tags: BASTAR PROBLEM CG DARBHA MAHADEV NAG ROAD

पीने के पानी की समस्या है, गाँव के लोग झरना या खेत के कुएँ का पानी पीते हैं, मदद करे -

ग्राम पंचायत -बड़े बोदेनार ब्लाक -बास्तानार जिला -बस्तर (छतीसगढ़ )से बीजा पोडयामी पीए जल को लेकर बता रहे है, हेंडपम है पर पीला पानी आता है पीने के योग्य नही है, गाँव के खेत में कुआ बना के पीने का पानी लाते है,शार्दी जुकाम भी हो जाती है,पंचायत में सभा में आवेदन दे चुके है,अभी तक नही हो पाई है, सीजीनेट साथियों से निवेदन है,इन्हे हेंडपंम दिलवाने में मदद करे,सरपंच@9406483354.सचिव -9407645401संपर्क@7587401861.कलेक्टर@8458956694सीओ- 9406016762.पी.यच.विभाग@9827173133.

Posted on: Jun 23, 2022. Tags: BASTANAR CG PROBLEM WATAR

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download