हमारे गांव में आज तक शौचालय पूरा नहीं बना है, अधूरा बनाकर छोड़ दिये है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-बड़ेकडमा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रामसिंह बघेल बता रहे हैं उनके गांव में शौचालय अधुरा बना हैं, 2 साल हो गया उसमे कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, लोगों को शौच के लिए दूर जाना पड़ता है| इसलिए ग्रामवासी परेशान होकर सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694, संपर्क नंबर@6260256870.
Posted on: Jun 06, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM TOILET
शौचालय की समस्या है, शिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं देते है, कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-किलेपाल 03, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बलिराम करमा बता रहे हैं कि उनके गांव में शौचलय नही बना है जिसके कारण शौच के लिये बाहर जाना पड़ता है जिससे कोई दुर्जाघटना होने डर बना रहता है और बरसात के दिनों में बाहर नहीं जा सकते है इसके लिए गाँव के सरपंच, सचिव के पास आवेदन किया लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे, इसलिये साथी सीजीनेट स्वर के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6266882999, सरपंच@9407972439, सचिव@9424169618.
Posted on: May 31, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM TOILET
गांव में शौचालय अधुरा होने के कारण शौच के लिए दूर जाना पड़ता है, कृपया मदद करें-
सीताराम कश्यप, ग्राम पंचायत-हलवा, लोहरापारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं उनके गांव में शौचालय अधुरा बना है| किसी का ढक्कन नहीं लगा है और किसी का दरवाजा नहीं लगा है| वहां 20 घर की बस्ती है| शौच के लिए दूर जाना पड़ता हैं रात के समय सांप बिच्छू का डर बना रहता है| इसके लिए गांव के ग्रामीणों ने शिकायत किये हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील आर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@6260208299, CEO@8959393222.
Posted on: May 27, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM TOILET
गाँव में किसी के घर में शौचालय पूरा नहीं हो पाया है
ग्राम पंचायत जामगांव,ब्लाक-बस्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बावन राम गावड़े उपसरपंच जी गाँव मे शौचालय की समस्या को बता रहे है की गाँव में किसी के घर में शौचालय पूरा नहीं हो पाया है|किसी के घर में गड्डा नहीं है और किसी के घर में सीट व दीवाल भी नहीं बना है|इनका कहना है की इस कार्य के लिए सरकार से जो पैसा मिला था वह पैसा अधिकारी लोग खत्म कर चुके हैं|कृपया इस समस्या को गंभीरता से लेकर अधिकारियों को दंड दिया जाए|संपर्क नंबर@9424224568, जिला कलेकटर@ 8458956694, बस्तानार सीईओ@9406016762.
Posted on: May 27, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM TOILET
हमारे गाँव में शौचालय नहीं बना है, लोगो को जंगल में शौच करने जाना पड़ता है, कृपया मदद करे...
ग्राम-बुरगुम, ब्लॉक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संतुराम कुंजाम बता रहे हैं कि उनके गाँव में 15 घरो में शौचालय नहीं बना है। गरीबी रेखा में उनका नाम होने के बावजूद शौचालय नहीं बना रहे हैं। कुछ घरों में दीवार खड़ा किये हैं, लेकिन अधुरा बनाकर छोड़ दिए हैं। अधिक जानकारी के लिए इस नम्बर पर बात कर सकते हैं,संपर्क नंबर@8305881917. सरपंच@7647917574. सीईओ@9406016762. कलेक्टर@8488956694.