हमारें गांव के हैण्डपंप से खराब पानी निकलता है पीने योग्य नहीं है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत बेंगरा, ब्लॉक-लोहण्डीगुड़ा, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से बिज्जू राम कश्यप बता रहे हैं कि उनके गांव के वार्ड क्रमांक 10 में हैण्डपंप लगा है उसमें 1 साल से गंदा पानी निकलता है पानी की बहुत समस्या है वहां 25-30 घर का जनसंख्या है कुआं का पानी पी रहे हैं कुआं का पानी पीने से सर्दी खांसी पकड़ लेता है, इस समस्या को लेकर उन्होंने पंचायत में शिकायत कियें हैं, लेकिन अभी तक नहीं बना है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर हैण्डपंप बनवाने में मदद करें: संपर्क@9406169979, सरपंच@9479224461, सचिव@9407749414, CEO@8889251366
कलेक्टर@8458956694