गांव में रोड नहीं बना है, आने जाने में दिक्कत होती है...कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-गंडीगुडेम, ब्लाक-अस्वापुरम, जिला भद्रादी कोठागुडम (तेलंगाना) से नारायणा बता रहे हैं| गंडीगुडेम गाँव आस पास 10 गॉंव है| गॉंव बसे काफी साल हो चुके हैं| गॉंव में रोड नहीं है| बच्चो को पढाई करने के लिये जाने और लोगो आने जाने में दिक्कत होती है| बच्चो को 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है| उनके गाँव से अस्वापुरम तक रोड नहीं बना है| रास्ते में नदी है, जो बारिस के दिनों में भर जाता है| आना जाना बाधित होता है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरो पर अधिकारियो से बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : MRO@9701346976, कलेक्टर@9440366555. संपर्क नंबर@9010106233.

Posted on: Jul 20, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDAM NARAYANA PROBLEM TELANGANA

Impact : सोलर लाईट बैट्री ख़राब होने से नहीं जल रहा था, अब नया बैट्री लग गया है-

ग्राम पंचायत-हेडुलशेरू, जिला-भद्रादी कोठागुडम (तेलंगाना) से मांडवी रमेश बता रहे हैं| उनके गाँव में सोलर लाईट लगा है| जिसका बैटरी ख़राब हो जाने के कारण वहां लाईट नहीं था| जिस समस्या को उन्होंने सीजीनेट में 22 जुलाई 2019 को रिकॉर्ड किया था| जिसके 2 माह बाद कर्मचारियों ने नया बैट्री लाकर लगा दिया गया है| जिससे समस्या हल हो गई| इसलिये वे सीजीनेट के मदद करने वाले श्रोताओ और मदद करने वाले संबंधित अधिकारी को धन्यवाद दे रहे हैं| संपर्क नंबर@9100816601.

Posted on: Jul 18, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDAM IMPACT STORY MADAVI RAMESH SONG TELANGANA VICTIMS REGISTER

नानो, कोम्मा लेलो...गोंडी गीत

ग्राम पंचायत-बट्टीगुडम, जिला-भाद्रदी कोठागुडम (तेलंगाना) से भीमनी एक गोंडी भाषा में एक गीत सुना रही हैं :
रेला यो रेला-रेला, रेला-रेला-
रेला, रेला, रेला-
दनरात तो पिल्लो नानो, कोम्मा लेलो-
नानो, कोम्मा लेलो-
अड़निन्नो नाड़ नानो कोम्मा लेलो-
नानो, कोम्मा लेलो...

Posted on: Jul 18, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDAM NARAYAN SONG TELANGANA

गाँव के पीने के पानी की समस्या है...मदद की अपील-

ग्राम-बट्टीगुडम, पंचायत-कृष्णा सागर, ब्लाक-भुर्गुमपाल, जिला-भद्रादी कोठागुडम (तेलंगाना) से मडकाम इडमा बता रहे हैं| वे लोग छत्तीसगढ़ से आकर बसे हैं| बसे हुये 22 साल हो चुके हैं| गाँव में पानी की सुविधा नहीं है| निवासी 1 किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं| बारिश के समय बहाव का पानी मिल जाने से पानी पीने योग्य नहीं रहता, जिसके उपयोग से लोग बीमार पड़ते हैं| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर पीने के पानी की समस्या को हल कराने में मदद करें : सरपंच@9989546904. (पोडियम नारेंद्र कुमार)संपर्क नंबर@7893778321.

Posted on: Jul 15, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDAM PODIYAM NARENDRA KUMAR PROBLEM TELANGANA

गाँव में पीने के पानी की सुविधा नहीं है, लोग नदी, तालाब का दूषित पानी पीते हैं...

ग्राम-चंदेल रामापुरम, मंडलम-भुर्गुमपाल, जिला-भद्रदी कोठागुडम (तेलंगाना) से पोडियम नरेद्र कुमार और उनके साथी बता रहे हैं| गॉंव बसे 20 साल हो चुके हैं| लेकिन आज तक गाँव में पीने के पानी की सुविधा नहीं है| लोग पानी के लिये तालाब और नदी का उपयोग करते हैं| जिसका पानी दूषित होता है| पीने योग नहीं होता, जिससे लोग बीमार पड़ते हैं| गाँव में न बोरिंग लगा है| न ही सड़क बना है| समस्या को हल कराने के लिये लोग अधिकारियों के पास आवेदन देते हैं| लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं देते, जिससे आज भी समस्या बनी हुई है| लोग परेशान है|

Posted on: Jul 15, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDAM PODIYAM NARENDRA PROBLEM RAMAPURAM TELANGANA

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download