पूरी बात जाने बिना कोई काम नही करना चाहिए...कहानी-

एक धोबी था, उसके पास एक गधा था, जिसका नाम जगत सिंह था, धोबी गधे पर कपड़ा लादकर धोने तालाब ले जाया करता था, चार साल बाद गधा मर गया, जिस पर धोबी अपने बाल निकलवाकर रास्ते से गुजर रहा था, तभी दीवान ने धोबी से पूछा तुम अपने बाल क्यों निकलवा दिए हो, धोबी ने कहा जगत सिंह का स्वर्गवास हो गया है इसलिए | ऐसा सुनकर दीवान ने भी अपने बाल निकलवा दिए, उसके बाद दीवान राजा के पास पहुचा, दीवान को देखकर राजा ने भी वही सवाल पूछा, दीवान ने भी धोबी का दिया उत्तर दिया, जिस पर राजा भी अपने बाल निकलवा दिया, और रानी के पास पहुचे, रानी ने भी वही सवाल पूछा, राजा ने दीवान का उत्तर दोहराया तब रानी ने पूछा ये जगत सिंह कौन है राजा ने कहा ये तो मुझे पता नही| इस तरह हमें सीख मिलती है, बिना पूरा जानकारी के कोई काम नही करना चाहिए |

Posted on: Aug 14, 2018. Tags: MAHESH SAKET REWA MADHYA PRADESH SONG STORY VICTIMS REGISTER

Impact: Our village hand pump got repaired 10 days after CGnet report...

ग्राम-नौवा, पंचायत-गुदरी, पोस्ट-मढ़ी, थाना और तहसील-मनगंवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से महेश साकेत बता रहे हैं कि हमारे गाँव में हैण्डपंप खराब हो गया था जिससे गाँव के लोगों को बहुत परेशानी हो रही थी बार बार अनुरोध करने पर भी हैंडपंप ठीक नहीं किया जा रहा था और गाँव के लोगों को दूर से गंदा पानी लाकर उस पर गुजारा करना पद रहा था उसके बाद उन्होंने
03-11-17 को सीजीनेट में एक सन्देश रिकॉर्ड कराया था और उसके बाद जब सीजीनेट सुनने वालों ने अधिकारियों पर फोन कर के दबाव डाला तो इसके 10 दिन के अंदर हैण्डपंप का सुधार कार्य हो गया जिससे ये खुश हैं और सीजीनेट से मदद करने वाले सभी साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं : महेश साकेत @7509383987.

Posted on: Nov 14, 2017. Tags: MAHESH SAKET SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव का हैण्डपम्प 10 दिन से खराब है शिकायत करने पर कोई सुनते नहीं, कृपया मदद करें...

ग्राम-नौवा, पंचायत-गोदरी, पोस्ट-मढ़ी, तहसील-मनगवां, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से महेश साकेत बता रहे हैं कि उनके गाँव नौवा में 10 दिन से हैण्डपंप खराब है जिससे कारण ग्रामवासियों को पानी पीने की बहुत समस्या हो रही है | इस सम्बन्ध में सरपंच सचिव के पास बहुत बार शिकायत किये हैं लेकिन आज हो जाएगा कल हो जायेगा करके काम को टाल रहे हैं और लोगों को दूर से पानी लाना पड़ रहा है जिससे सभी का बहुत समय बेकार हो रहा है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि दिए गए नंबरों पर बात कर हैण्डपम्प सुधरवाने के लिए अनुरोध करे : सरपंच@9229671775, महेश साकेत@7509383987.

Posted on: Nov 04, 2017. Tags: MAHESH SAKET SONG VICTIMS REGISTER

No road, we need to cross farms to go anywhere, landlords often don't allow...

Mahesh Saket is calling from Nibuha village, Sirmaur Tehsil, Rewa district MP and says they don’t have road to their part of the village and need to walk through fields of others who often don’t allow. Thus reaching school, hospital or town is a hectic task to them. They’ve appealed in the panchayat and to Collector but no response yet. You are requested to call Collector@0762241635, Sarpanch@7389751036, Secretary@7024779142. Saket@9200258874.

Posted on: Dec 06, 2014. Tags: MAHESH SAKET ROAD SONG VICTIMS REGISTER

Dalit, adivasis need to cross land of abusive influential people to go to road...

Mahesh Saket is calling from Bandhva Tola in Nibuha village in Sirmaur tahsil of Rewa district in Madhya Pradesh where 500 dalits and adivasis live. He says they have no connecting road in 200 meters to reach the main road and need to cross muddy land of influential people who abuses and beats them when they cross the agriculture land. You are requested to call the officers@07389751036 collector@07662241635 to help make a road. SaketJi@9630352461

Posted on: Aug 31, 2014. Tags: LAND MAHESH SAKET ROAD SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download