मेरे भारती आशीष पाये...गीत-
जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सैते दुग्गा एक गीत सुना रही हैं:
मेरे भारती आशीष पाये हर एक दिल में-
ईमान रहे अपने देश की भलाई करते रहें-
सी जी नेट में हम काम करते रहें-
अपने देश की भलाई करते रहें-
मेरे भारती आशीष पाये हर एक दिल में...
Posted on: Apr 26, 2022. Tags: CG NARAYANPUR SAITE DUGGA SONG
पीड़ितो का रजिस्पटर: उनके गांव में नक्सली बहुत परेशान करते थे, रहना बहुत मुश्किल था...
जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं उनके गांव में नक्सलियों से बहुत परेशान करते थे| रात में 22 कीलोमीटर दूर जाते थे सोने के लिए| दो-तिन दिन तक घूम घूम के रहते थे| रहना बहुत मुश्किल होता था| गांव से जब नारायणपुर आये यहाँ भी रहने के लिए जगह नहीं था| नक्सलियों ने बोलते थे आप लोग खाना खिलाते हो कर के बोलते थे| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@764706193.
Posted on: Mar 30, 2022. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANPUR VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर : 2013 में नक्सलियों ने मुखबिर घोषित कर के जान से मार दियें...
सुखराम नुरेटी, पिता बकसु नुरेटी ग्राम-कान्हागांव,जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उनके पिता जी को 2013 में नक्सलियों ने मुखबिर घोषित कर के जान से मार दियें| वर्तमान में गुडरीपारा में रहते हैं, उनके पिता जी के घटना के बाद उन्हें सरकार के तरफ से कोई मदद नही मिला है| मजदूरी कर के अपना जीवन यापन कर रहे है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7646849553.
Posted on: Mar 30, 2022. Tags: CG DISPLACED KILLD MAOIST VICTIM NARAYANAPUR VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: हमारें नाम से गाँव में जमीन था, गाँव वाले ने नक्सलियों का आरोप लगा... कर भगा दिये
ग्राम-गुडरीपारा, नारायणपुर, जिला-नारायणपुर,बस्तर(छत्तीसगढ़) से रामकुमार यादव जी अपनी कहानी बता रही हैं, मेरे पिछले गाँव में हम हमारी जमीन थी उसमें गाँव वालों ने कब्जा कर लिए और जब उनका विरोध किए तो नक्सलीयों से शिकायत कर दी| नक्सलियों ने डराकार हमारी जमीन ले ली और गाँव से भगा दिया|गाँव वालों ने मेरे पापा को भी मार दिया| हमे भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले यही हमारी मांग है|
Posted on: Mar 30, 2022. Tags: CG DISPLACED MAOIST NARAYANPUR RAMKUMAR VICTIM YADAV
पीड़ितों का रजिस्टर : नक्सलियों के डर से गांव छोड़ना पड़ा...
राजूराम वड्डे, पिता लालूराम, ग्राम पंचायत-लेचूम, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, नक्सलियों लोग उनको परेशान करते थे। नारायणपुर जाते हों पुलिस वालों को हमारा खबर देते हो कर के उनको गांव से नक्सलियों ने भगा दिए। फिर वे लोग नक्सलियों के डर से भाग कर शांतिनगर नारायणपुर में रह रहे हैं, और मजदूरी कर के अपना जीवन यापन कर रहे हैं, और उन्हें सरकार के तरफ से कोई सहयोग राशि भी नहीं मिला है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7647933079.