हमारे 150 लोगों के मोहल्ले में हैंडपंप खराब है, हम लोग नदी नाले का गंदा पानी लाकर पी रहे हैं...
पश्चिमपारा, ग्राम पंचायत-बेगारीडांड, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से बाबूलाल नेटी के साथ में जवाहिर सिंह बता रहे है कि उनके गांव के वार्ड क्रमांक 3 में पानी की बहुत समस्या है वे कह रहे हैं कि हमारे पारा में एक ट्यूबवेल गड़ा है लेकिन वो भी सफल नही है. 150 लोगों की जनसंख्या है. इसलिए वे लोग नदी नाले का गंदा पानी लाकर पी रहे है उसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में कई बार आवेदन किया है सचिव सरपंच बोलते है बजट में नहीं है| इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की मांग कर रहे है कि इन नम्बरों में बात कर हैण्डपम्प लगवाने में मदद करें: सचिव@8966924828, P.H.E.@9589733942, कलेक्टर@9826443377. राजकुमार शाह संपर्क@7697788297.