स्टेट लाईट नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी होती है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-तीर्थगढ़, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से हेमा बता रहे हैं की उनके गांव में स्टेट लाईट नहीं लगा है, नहीं होने के कारण लोगों को बहुत परेशानी होती है| उन्होंने कई बार शिकायत किया है लेकिन अभी तक नहीं लगा है इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों से मदद करे के स्टेट कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@8959937790, सरपंच@9302794644.

Posted on: Nov 26, 2021. Tags: CG DARBHA HEMA LIGHT PROBLRM STET TIRTHGADH

हमारे गांव में सीसी रोड नही बना है, आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, कृपया मदद क

ग्राम-तोयार, ब्लॉक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से नीलू पोयाम बता रहे हैं, की उनके गाँव में 10 घरो की बस्ती हैं| वहां रोड की समस्या है, लोगो को आने-जाने में दिक्कत होती है, और गाँव से बीमारी होने से हॉस्पिटल जाने में परेशानी होती है|क्योकि उनके गाँव तक एम्बुलेंस नहीं जा पाती है, इसके लिए सरपंच और सचिव को भी बताये हैं, पर आज तक कार्यवाही नहीं हुआ इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गये नंबरों पर बात कर उनकी समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@8103019634, जिला सीईओ@9004037600, ब्लॉक सीईओ@@8889251366, कलेक्टर@8488956694.

Posted on: Sep 03, 2021. Tags: BASTAR CG ROAD LOHAANDIGUDA NILOO POYAM PROBLRM

हमारे गाँव में पुलिया नहीं बना हैं बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं कृपया मदद करे...

ग्राम-बास्तानार आयतुपारा,ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मनकू गावडे बता रहे हैं,की उनके आयतु पारा में 60 घरो का बस्ती हैं,आईबी मार्क्स से आयतु पारा जाने के लिए लोगों को बहुत दिक्कत होता हैं|क्योकि आईबी मार्क्स और आयतु पारा के बिच में एक नाला होता हैं,वहां पुलिया नहीं बनाया गया हैं,उस रास्ते से ग्रामीण हर समय गुजरत थे रहते हैं|बरसात के दिनों में लोग जा नहीं सकते है|और उस पारा से किसी को बीमारी होने से हॉस्पिटल ले जाने में बहुत दिक्कत होती हैं क्योकि एम्बुलेंस उनके पारा तक नहीं जा पाती हैं|इसके लिए सरपंच और सचिव को भी बताये हैं|लेकिन कार्यवाही नहीं हुआ इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिया गया नम्बरों पर बात कर उनकी समस्या का निराकरण करने में मदद करे|सरपंच@9424088262. सचिव@9424288262. सीईओ@9406016762. कलेक्टर@8488956694. सम्पर्क नंबर@7999014621.

Posted on: Aug 27, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG CULVERT MANKU GAAVDE PROBLRM

6 किलोमीटर रास्ता को 15 किलीमीटर तय करना पड़ रहा है, आवेदन किये अधिकारी ध्यान नही देते, मदद अपील...

ग्राम-कोलयारी, ब्लॉक-नारायणपूर, जिला-नारायणपूर (छत्तीसगढ़) से मोहन यादव गाँव के सुखलाल सलाम से गाँव कि समस्या को लेकर बात कर रहे है कि, गाँव में रोड़ कि बहुत समस्या है, जिसके चलते ग्रामीणों को समस्या हो रही है, ज्यादातर गर्भवती महिलाओं को अगर डिलीवर का समय हो तो गाँव तक एम्बुलेंस भी नही पहुँच पाता है, अगर रोड़ बन जाए तो, समस्या का हल हो जाए| 6 किलोमीटर का मार्ग है, अभी 15 किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है| इसकी शिकायत विधायक, मुख्यमंत्री कलेक्टर से की गई है परन्तु अभी तक समाधान नही हुआ है|इसीलिए सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है, कृपया मदद करे. इन नम्बरों पर फ़ोन कर दबाव डाले ताकि रोड़ कि समस्या का समाधान हो सके. कलेक्टर@9425205669. सी.ई.ओ@9425263888.अधिक जानकारी के लिए सरपंच पति@9406157075.

Posted on: Nov 08, 2019. Tags: MOHAN YADAV NARAYANPUR CG PROBLRM SONG VICTIMS REGISTER

हमारें गांव का शौचालय बना अधुरा, बोलने पर भी कोई ध्यान नहीं दे रहें है...मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-बागबेड़ा, जिला-नरायणपुर (छत्तीसगढ़) से अजय कचलाम और उनके साथ है कोरजू राम बता रहा है. शौचालय के लिए शीट एंव गड्डा नही है. पिछले 5 सालों अधुरा पड़ा है शौचालय कार्य अधुरा होने के कारण सरपंच सचिव को ग्राम पंचायत में शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही किये बोलने पर बोलते है बना देंगे बना देंगे लेकिन अभी तक नही बनाये है. इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे है दिए गये फ़ोन नंबर पर अधिकारीयों से बात कर शौचालय अधुरा काम को पूरा कराने में मदद करे.
सरपंच@9406103873, सचिव@9406410080, CEO@9425263888, सम्पर्क@7587193989.

Posted on: Oct 30, 2019. Tags: AJAY KACHLAM NARAYANPUR CG PROBLRM SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download