गांव में रोड नहीं होने के कारण बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है कृपया मदद करें
ग्राम वेंकटापुरम, पंचायत कटुका पल्ली, मंडल चिंतुर, जिला अल्लुरीसीतारामराजू आंध्र प्रदेश से दिर्दो शनि जी बता रहे हैं उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है। बरसात के दिनों में ज्यादा परेशानी होती है कीचड़ हो जाता है गाड़ी नहीं चल पाती है और रास्ते में एक छोटा सा नदी भी है घर से रोड तक पैदल जाना पड़ता है। रोड नहीं होने के कारण कई समस्या का सामना करना पड़ता है इसके लिए उन्होंने आवेदन दिए हैं लेकिन आज तक रोड नहीं बना है इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर बात करके गांव में रोड बनवाने में मदद करें। कलेक्टर नंबर: 8398085464.
Posted on: Dec 02, 2022. Tags: ALLURISITARAMRAJU AP BULTOO CHINTUR PROBLEM RADIO ROAD VALASA
गांव के लोगों को नदी का गंदा पानी पीना पड़ता है, हैंडपंप लगवाने में मदद करें
ग्राम दरभा लंका, पंचायत चिन्नामेटपल्ली, मंडल बीआरपुरम, जिला अल्लुरीसीतारामराजू आंध्र प्रदेश से मरकाम गंगा जी बता रहे हैं दरबा लंका एक आदिवासी गांव है जो छत्तीसगढ़ से आए हैं। वहां पानी की समस्या है। गांव में एक छोटा सा नदी है उस नदी से पानी पीते हैं। गर्मी के दिनों में पानी सूख जाने से जंगल में कुआं बनाकर साफ कर कर पानी पीते हैं। इसके लिए उन्होंने आवेदन किए लेकिन गांव में अभी तक हैंडपंप नहीं लगा। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर: 6281646294, कलेक्टर:8398085464.
Posted on: Dec 02, 2022. Tags: ALLURISITARAMRAJU AP BIARPURAM BULTOO PROBLEM RADIO VALASA WATER
गांव में बिजली नहीं होने के कारण बहुत दिक्कत होती है, कृपया मदद करें
ग्राम चिमिलबागु, पंचायत विषापुरम, मंडल एटापका, जिला अल्लुरीसीतारामराजू आंध्र प्रदेश से कारम गंगा, पदम सिंह जोगा जी बता थे हैं उनके गांव में सोलर प्लेट लगा है उस के माध्यम से बिजली सप्लाई होता है। 5:00 से 9:00 तक जलता है। रात में लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है वहां फॉरेस्ट विभाग के लोग बिजली नहीं लगाने दे रहे हैं। नहीं होने के कारण कई समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर बात करके गांव में बिजली लगवाने में मदद करें ताकि लोगों को अंधेरे में रहना ना पड़े। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर: 8331007125. कलेक्टर नंबर: 8398085464,