गांव में बिजली नहीं होने के कारण बहुत दिक्कत होती है, कृपया मदद करें
ग्राम चिमिलबागु, पंचायत विषापुरम, मंडल एटापका, जिला अल्लुरीसीतारामराजू आंध्र प्रदेश से कारम गंगा, पदम सिंह जोगा जी बता थे हैं उनके गांव में सोलर प्लेट लगा है उस के माध्यम से बिजली सप्लाई होता है। 5:00 से 9:00 तक जलता है। रात में लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है वहां फॉरेस्ट विभाग के लोग बिजली नहीं लगाने दे रहे हैं। नहीं होने के कारण कई समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर बात करके गांव में बिजली लगवाने में मदद करें ताकि लोगों को अंधेरे में रहना ना पड़े। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर: 8331007125. कलेक्टर नंबर: 8398085464,