गांव में रोड नहीं होने के कारण बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है कृपया मदद करें
ग्राम वेंकटापुरम, पंचायत कटुका पल्ली, मंडल चिंतुर, जिला अल्लुरीसीतारामराजू आंध्र प्रदेश से दिर्दो शनि जी बता रहे हैं उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है। बरसात के दिनों में ज्यादा परेशानी होती है कीचड़ हो जाता है गाड़ी नहीं चल पाती है और रास्ते में एक छोटा सा नदी भी है घर से रोड तक पैदल जाना पड़ता है। रोड नहीं होने के कारण कई समस्या का सामना करना पड़ता है इसके लिए उन्होंने आवेदन दिए हैं लेकिन आज तक रोड नहीं बना है इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर बात करके गांव में रोड बनवाने में मदद करें। कलेक्टर नंबर: 8398085464.