वनांचल स्वर : यहाँ पंडो आदिवासी जंगल से शहद बेचकर अपना जीवन यापन करते है...
ग्राम-कुप्पा, ब्लाक-ओडगी, जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़ ) से देवप्रसाद सीजीनेट जन पत्रकारिता यात्रा के रूपलाल मरावी को बता रहे है कि उनके यहाँ गाँव के आसपास बहुत घने जंगल और पहाड़ है ,यहाँ शहद का मुख्य रुप से उत्पादन किया जाता है, छत्तो को निचोड़ कर शहद निकाला जाता है. हर घर में 4 से 6 किलो शहद का उत्पादन होता है | उससे पंडो आदिवासी लोग अपना जीवन यापन करते है शहद का उपयोग सर्दी खासी के लिए औषधि के रूप में भी किया जाता है | अगर किसो को भी अपनी सेहत का ध्यान रखने हेतु शहद की जरुरत हो तो ग्राम कुप्पा से शहद लेने हेतु संपर्क नंबर 7610245201.