राशनकार्ड नहीं होने से बहुत परेशानी होती रही है, कृपया मदद की अपील-

शांति नाग, पारा-गुडरीपारा, तहसील-नारायणपुर, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ) से सीजी नेट श्रोताओं के बता रहे हैं उनके घर में किसी का राशनकार्ड नहीं बना है| पुराने गाँव में राशन कार्ड था पर भी बंद हो गया है| पहले का राशन कार्ड है लेकिन उसे यहाँ नहीं ला पा रहे हैं और वह भी बंद है| उनके परिवार के लोग मजदूरी करके अनाज खरीद कर खाते हैं| चार साल हो चुके है किन्तु अब तक नहीं बन पाई है| कृपया श्रोताओं से मदद की अपील कर रहे हैं| राशन कार्ड बनवाने में मदद करें|अधिक जानकारी के लिए| संपर्क नंबर@9406220479.

Posted on: Feb 09, 2022. Tags: CARD CG GUDRIPARA NARAYANPUR PROBLEM RASION

पीड़ितों का रजिस्टर : नक्सलियों ने हमें मुखबिरी कर के गाँव से भगा दियें-

ग्राम- गुडरिपारा, जिला-नारायणपुर,बस्तर(छत्तीसगढ़) सुनेर सलाम जी अपनी आप बीती सुना रहे हैं, मै भी नक्सल पीड़ित व्यक्ति हैं नक्सलीयों ने मुझे मुखबिर का आरोप लगाकर गाँव से बाहर कर दिया गया था ,जबकि मै साधारण व्यक्ति था|नक्सल पीड़ित लोगों को गुडरिपारा में बसाया गया है हम भी गुडरिपारा में ही रह रहे हैं|शासन के द्वारा सिर्फ पैसे मिले और जैसे ,जमीन,घर,नौकरी नहीं मिला है| कृपया इन नंबर पर संपर्क कर इस समस्या के समाधान में मदद करें|एसी ट्रेवल्स @9425263888, पीड़ित @9407998 636,कलेकटर @758715099

Posted on: Jan 14, 2022. Tags: CG DISPLECED GUDRIPARA NARAYANPUR SUNER SALAM VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर: रिश्तेदार को मुखबीर बता कर मारने की धमकी दी, 2015 से नारायणपुर में रह रहे हैं...

दिनेश कुमार यादव, जो की 2015 से नक्सल हिंसा से पलायन कर नारायणपुर के गुडरीपारा में रहते हैं, बताते हैं कि माओवादी उनके पिता को मारना चाहते हैं। उनका गाँव किलम, ग्राम पंचायत कडेनार, ब्लॉक कोंडागांव, जिला कोंडागांव, छत्तीसगढ़ में है। उनके बड़े पापा का परिवार गांव छोड़ कर उनके बेटे की पढ़ाई के लिए शहर या गए थे, जिस कारण नक्सली उन्हें मुखबीर समझते हैं। उनसे बदला लेने के लिए, माओवादियों ने दिनेश के पिता को मारने की धमकी दी। उनकी गांव में 45 एकड़ जमीन थे, लगभग 100 मवेशी थे व 30-40 बकरियाँ थीं। वो सब कुछ छोड़ कर उनके परिवार को भाग कर नारायणपुर आना पड़ा। उनके पिता रोजी मजदूरी करते हैं। उन्हें सरकार से रु. 10,000 सहायता राशि मिली थी, लेकिन उसके अलावा उन्हें और कोई मदद नहीं मिली है। वे अभी नारायणपुर के बंगलापारा में सरकारी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ते हैं। संपर्क नंबर@6381489052

Posted on: Nov 22, 2021. Tags: CG DINESH YADAV GUDRIPARA KADENAR KONDAGAON MAOIST VICTIM NARAYANPUR VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download