गर तुझको जिहाद छेड़नी है, तो बुराई से छेड़...शिक्षा पर कविता

ग्राम-धीरी, पोस्ट-जैतपुरी, तहसील-बैहर, जिला-बालाघाट (मध्यप्रदेश) से जगदीश कुमार मरकाम शिक्षा को लेकर एक कविता सुना रहे है :
गर तुझको जिहाद छेड़नी है, तो बुराई से छेड़-
गर और चाहे हर ओर खुशी, शुरु हो भौर पड़ाई से-
झूठ कपट, बैमानी का , फ़ैला जो जंजाल-
कसम उठा ले इन्हें मिटाने, हो शिक्षित तत्काल-
भारत की पावन धरती से, सारे असत्य मिटा दे-
वीर देश का वीर पुत्र तू, जग को नई दिशा दे...

Posted on: Feb 23, 2019. Tags: JAGDISH KUMAR MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

कान्हा किसली में सरवन ताल बने है, सरवन ताल घूमे ला आबे हो...ददरिया गीत

ग्राम-धीरी, पोस्ट-जैतपुरी, तहसील-बैहर, जिला-बालाघाट (मध्यप्रदेश) से जगदीश कुमार मरकाम एक ददरिया गीत सुना रहे हैं:
कान्हा किसली नेशनल पार्क बने हे पार्क घुमेला हो-
विदेशियों के तो लेखा नहीं है, देशियों के तो पता नहीं है—
कान्हा किसली घुमेला आहो दोष-
मध्यप्रदेश के जिला-बालाघाट, बैहर,तहसील मा आवय दे गावय ले-
बैहर से 15 किलो मीटर की दूरी पर चेक ले जाथे रे गवाय ले-
कान्हा में हिरन बारासिंघा हावे, चिता शेर बाघ विचरण करथे-
कान्हा किसली में सरवन ताल बने है, सरवन ताल घुमे ला अबे हो-
जहा बंदर, सियार, भालु, आथे लक्कड बघा तेंदुआ पानी पियाथे-
टूरिस्टर मन हा आके पिकनिक मनाथे रे दोष-
ददरिया के गायक जगदीश कुमार मरकाम, रहैया आव पार्क घुमेला हो...

Posted on: Feb 11, 2019. Tags: JAGDISH KUMAR MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Got my due wages from years after report on CGnet Swara, thanks...

ग्राम-धीरी, पोस्ट-जैतपुरी, तहसील-बैहर, जिला-बालाघाट (मध्यप्रदेश) से उत्तम सिंह उईके उनके साथी जगदीश कुमार मरकाम को बता रहे हैं, कि वे गाँव के वार्ड क्रमांक 5 में रहते हैं, उन्होंने 2015-16 में सरकारी योजना के अंतर्गत मेढ़ बंधान में काम किया था, जिसका मजदूरी भुगतान नही हो पा रहा था और कोई अधिकारी कई सालों से मदद नहीं कर रहे थे, तब उन्होंने 2 महीने पहले सीजीनेट में अपनी समस्या को रिकॉर्ड कराया, जिसके बाद उनका मजदूरी भुगतान हो गया है, वे बहुत खुश हैं इसलिए सीजीनेट के सांथियो और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं जिन्होंने उनकी मदद की, वे कह रहे हैं कि गरीबों की ऐसे ही कृपया मदद करते रहें | जगदीश कुमार मरकाम@9171543176.

Posted on: Aug 10, 2018. Tags: BALAGHAT IMPACT JAGDISH KUMAR MARKAM MP SONG VICTIMS REGISTER

अधिकारियों के कहने पर अपने खर्चे पर शौचालय बनवाया, 3 महीने हो गए पैसा नही मिला...

ग्राम-धीरी, पोस्ट-जैतपुरी, तहसील-बैहर, जिला-बालाघाट (मध्यप्रदेश) से प्रदीप कुमार ताराम बता रहे हैं, कि उनके नाम से शौचालय आबंटित हुआ था, जिसका निर्माण उन्होंने अधिकारियों के कहने पर अपने खर्च में बना लिया है, 3 महीने हो चुके है, लेकिन अभी तक उन्हें योजना का पैसा नही मिला, अधिकारियों के पास आवेदन किया, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नही हो रही है, कृपया फोन करें: सरपंच@8463848957, सचिव@7617347554, CEO@9753656742, जिला CEO@9926823123, SDO@9646066905, रोजगार सहायक@7089395009. जगदीश मरकाम @8717907631.

Posted on: May 09, 2018. Tags: JAGDISH KUMAR MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

अधिकारियों के कहने पर शौचालय बनाया, पर कई महीने हो गए अब भी पैसा नहीं दे रहे हैं...

ग्राम-धिरी, पोस्ट-जैतपुरी, तहसील-बैहर, जिला-बालाघाट (मध्यप्रदेश) से प्रदीप कुमार बता रहे है शौचालय का पैसा नही मिला है, इस सन्दर्भ में सरपंच सचिव को कई बार बोला है, परन्तु ध्यान नही दे रहे है, आज कल करते हुये तीन महीने हो गये है. जबकि सरपंच सचिव के कहने पर ख़ुद का पैसा लगाकर शौचालय का निर्माण कराया था, इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है: सरपंच@8463848957, सचिव@7617347554, CEO.बैहर@9753656742, जिला C.E.O@9926822123,S.D.O@9646066905,
सहसचिव@7089395009. संपर्क जगदीश@7509469231.

Posted on: May 04, 2018. Tags: JAGDISH KUMAR MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download