वृद्धा पेंशन नही मिला आवेदन करने पर भी कृपया मदद करे-,
ग्राम पंचायत-कापानार (कांडकिपारा) ब्लाक-बास्तानार, तहसील-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम ताती लखमा कवासी बता रहे है कि हमारे पारा में सरपंच एवं सचिव नही आते है जिसके कारण मैं वृध्दा पेंशन के पात्र होते हुए भी वंचित है| ऊम्र 60 वर्ष से अधिक हो गया है| इसलिए वे सी जी नेट के साथियों से अपील कर रहे कि मुझे फ्रॉम भरने में मदद करे: सरपंच@7647836325, सचिव@7440645458, सी ई ओ@9406016762, संपर्क@7587781830, ID (180664) GT