Impact : सन्देश रिकॉर्ड के पश्चात नलकूप खनन हुआ, पानी की सुविधा हुई, सभी ग्रामीण खुश है...
ग्राम-देवरी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) का रहने वाला मूल निवासी कैलाश सिंह पोया बता रहा है वार्ड क्रं. 01 में करीब 7 मकानों की जनसंख्या लगभग 35 है. जहाँ नलकूप (पानी) की समस्या और नलकूप लगवाने के लिए ग्राम सभा एंव ग्राम सुराज अभियान तक भी दिया गया आवेदन पत्र परन्तु अभी तक नलकूप का खनन नही किये थे इसलिए सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड दर्ज किये जिसके पश्चात सीजीनेट सुनने वालें साथियों की मदद से समस्या से संबधित अधिकारीयों को अधिक से अधिक दबाव बनाकर नलकूप खनन एंव लगवाने में मदद किये जो सभी सीजीनेट सुनने वालें साथियों की धन्यवाद कर रहें है. संपर्क@970041518. RK
Posted on: Jun 12, 2020. Tags: IMPACT STORY KAILASH SINGH POYA SURAJPUR CG
छत्तीसगढ़ी गीत : जड़ी-बूटी सबो ला हम कोड़ा हाड़ी-गोटी दवा बनावा...
ग्राम-देवरी, जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) का मूल निवासी कैलाश सिंह पोया छत्तीसगढ़ी बोली में एक सुना रहा है:
जड़ी-बूटी सबो ला हम कोड़ा हाड़ी-गोटी दवा बनावा-
सगा-समधी सबे आवे पास पड़ोसी सबे-
सुघर ओ ला बनाय के पिया वा जड़ी-बूटी दवा कोड़ा व-
जंगल में है जड़ी-बूटी सबे ला कोड़ा व हाड़ी-गोटी दवा बनावा-
Posted on: Oct 24, 2019. Tags: KAILASH SINGH SONG SURAJPUR CG
करीब 25 की जनसंख्या में पानी की असुविधा अधिकारी ध्यान नही दे रहे है, कृपया मदद करे-
ग्राम-देवरी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) का रहने वाला मूल निवासी है कैलाश सिंह पोया बता रहा है वार्ड क्रं. 01 में करीब 5 मकानों की संख्या लगभग 25 में है. जहाँ नलकूप (पानी) की समस्या और नलकूप लगवाने के लिए ग्राम सभा एंव ग्राम सुराज अभियान तक भी दिया गया आवेदन पत्र परन्तु अभी तक नलकूप का खनन नही किये है इस वक्त पानी की समस्या नलकूप की समस्या को लेकर कई बोला गया सरपंच एंव सविच को लेकिन आज तक बार बार उनको यह आश्वासन याद दिलाने के बाद भी वह नहीं हुआ है| आप सभी से अनुरोध है कि कृपया इन अधिकारियों से बात कर उन पर दबाव डालें जैसा आपने पहले भी किया था P.H.E विभाग@8120171919. CEO@9165789001.
Posted on: Oct 23, 2019. Tags: KAILASH SINGH POYA PROBLEM SURAJPUE CG
9 अगस्त आदिवासी दिवस पर लोग शामिल और समझे-
ग्राम-देवरी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कैलास सिंह पोया बता रहे हैं| 9 अगस्त 2019 को आदिवासी दिवस मनाया जाने वाला है| ये हर वर्ष मनाया जाता है| जिसमे सभी आदिवासी समुदाय के लोग शामिल होकर मनाते हैं | वे निवेदन कर रहे हैं, कि अधिक से अधिक लोग शामिल हो| त्यौहार को मनाये और समझें| कैलास पोया@970041518.
Posted on: Aug 07, 2019. Tags: CG KAILASH SINGH POYA SURAJPUR
सबसे सुंदर सबसे अच्छी ऐसी ही है मेरी माँ...कविता-
ग्राम देवरी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कैलाश सिंह पोया एक गीत सुना रहे हैं :
सबसे सुंदर सबसे अच्छी ऐसी ही है मेरी माँ-
जब मै हँसता वह भी हँस जाती-
जब मै रोता दिल बहलाती-
जब मैं लड़ता मुझको समझाती-
जब मैं भटकता राह दिखलाती-
स्कूल के लिए मुझे उठाती-
आडर की मेरी फाइल बनवाती...