स्वास्थ्य स्वर : नीम का खेती और औषधि के रूप में प्रयोग-

ग्राम-डभौरा, ब्लॉक-जवा, जिला रीवा (मध्यप्रदेश) से विवेचना नीम का खेती में महत्वों के बारे में बता रही हैं, नीम को आज का पेड़ नए युग का अवतार, अद्भुत पेड़, जीवाणु नाशी, कीटाणु नाशी, अमृत वृक्ष कहा गया है | एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि‍ के रूप में जाना जाता है। यह स्वाद में भले ही कड़वा हो, लेकिन इससे होने वाले लाभ अमृत के समान होते हैं। वैसे तो नीम के पास आपकी हर समस्या का इलाज है | अभी खेती में हो रहे रसायनों के दुस्प्रयोग से बचाव के लिए नीम एक अच्छा विकल्प है | नीम जमीन की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाता है साथ ही नीम कई बीमारियाँ केंसर आदि से लड़ने में भी सहायक है, अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: विवेचना@9179685640.

Posted on: Jul 03, 2020. Tags: VIVECHANA REWA MP

मै ये नहीं कहती कि तुम बाहर मत निकलना...कोरोना गीत-

ग्राम-डभौरा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से विवेचना कोरोना पर एक गीत सुना रही हैं:
मै ये नहीं कहती कि तुम बाहर मत निकलना-
किस मुस्किल से तुम निकले ये तुम्ही जानते हो-
परदेशी, परदेशी जाना नहीं गाँव छोडके-
गाँव वाले यारो वादा निभाना-
घर परिवार को याद रखना कहीं भूल ना जाना-
घर तुमको रहने का सुझाव दिया...

Posted on: May 19, 2020. Tags: CORONA SONG MP REWA SONG VICTIMS REGISTER VIVECHANA

दरवाजे पे कुण्डी मारो...गीत-

ग्राम-डभौरा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से विवेचना और आज्ञा कोरोना से बचाव के लिये एक जागरूकता गीत सुना रही हैं:
दरवाजे पे कुण्डी मारो-
कोई भी निकल के जाने न पाये-
घरवालो को समझा दो यारो-
कोई भी निकल के जाने न पाये-
तरह तरह से फिर यारो के-
जा के साबुन से हाथ धोये...

Posted on: Mar 28, 2020. Tags: MP REWA SONG VICTIMS REGISTER VIVECHANA DEVI

मै अंग्रेजी पढ़ी लिखी, मेरा करम फूट गया मम्मी जी...गीत-

ग्राम-डभौरा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से विवेचना एक गीत सुना रहे हैं:
मै अंग्रेजी पढ़ी लिखी-
मेरा करम फूट गया मम्मी जी-
सासू बोली चाय बना दो-
चाय बना दी मम्मी जी-
चक्कर के बदले नमक पड गया-
चाय बिगड़ गया मम्मी जी-
मै अंग्रेजी पढ़ी लिखी-
मेरा करम फूट गया मम्मी जी...

Posted on: Mar 19, 2020. Tags: MP REWA SONG VICTIMS REGISTER VIVECHANA

हमारे गाँव में आंगनवाड़ी भवन है पर आंगनवाड़ी उसमे नहीं लगती, बच्चे धूल और गन्दगी से परेशान हैं...

हमारे गाँव में पिछले 5 साल से आंगनवाड़ी भवन है पर आंगनवाड़ी उसमे नहीं लगती बता रही हैं
ब्लाक डभौरा, जिला-रीवा, ब्लाक-जवा (मध्यप्रदेश) से विवेचना ठाकुर । वे कह रही हैं कि ग्राम सिन्हर ग्राम पंचायत कोटा ब्लाक जवा में एक आँगनवाडी ऐसी है जहाँ आँगनवाडी भवन में आँगनवाडी नही लगाई जाती है और वहां के बच्चे बाहर बैठकर पढ़ते है और भोजन भी बाहर ही करते है जिससे बच्चो को धूल व गंदगी के कारण कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है |आँगनवाडी कार्यकर्ता का नाम है आशा तिवारी जिनका नम्बर है 9977743240 , सरपंच सरोज ठाकुर नम्बर – 9755560702, कलेक्टर का नम्बर- 9425903973 आप साथियों से अनुरोध है की कृपया इन अधिकारियों को फोन कर मदद करें । विवेचना@7869049330

Posted on: Dec 02, 2016. Tags: SONG VICTIMS REGISTER VIVECHANA THAKUR

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download