हमारे गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नही बना हैं, बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-छेड़पाल, कुकडीपानी पारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सरोजनी मरकाम बता रहे हैं उनके गांव में आंगनबाड़ी स्कूल खोलना था, लेकिन अभी तक नही खुला हैं, वहां 57 बच्चें है, आंगनबाड़ी केंद्र नही होने के कारण बच्चों को शिक्षा नही मिल पा रहा हैं, इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक नही बना हैं, इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, कि समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@9399273496, सचिव@9993108409, संपर्क@7987439441.
Posted on: Mar 13, 2022. Tags: AANGANBADI BASTAR CG CHHEDPAL DARBHA PROBLEM SAROJNI MARKAM
गाँव में आँगनबाड़ी भवन नहीं बना हैं, मोहल्लेवालों बच्चों को दूर जाना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत कुम्हारसाडरा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छतीसगढ़) से माटाराम जी बता रहे है इनके गाँव में आँगनबाड़ी भवन नहीं है| गाँव से दूर 4-5 कि.मी. एक आंगनबाड़ी है जिसमे इनके गाँव के बच्चे जाते हैं| आंगनबाड़ी न होने से यहाँ के बच्चों को दूर जाने में परेशानी होती है साथ ही छोटे बच्चों को इतनी दूर भेजना भी सही नहीं है|इनका कहना है कि इस गाँव में भी एक आँगनबाड़ी होनी चाहिए| सरपंच सचिव को भी इसकी जानकारी दी गई है उनका कहना है धीरे-धीरे बनेगा| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबरों पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@8815921765, सरपंच नंबर@7697581341, सचिव@9479033485.
Posted on: Feb 06, 2022. Tags: AANGANBADI BASTANAR BASTARCG PROBLEM
गांव में आंगनबाड़ी भवन नहीं होने के कारण बच्चों को पोषण व शिक्षा नहीं मिल पाता है, कृपया मदद करें-
ग्राम-कोलापारा (उंगापारा) पंचायत-कुम्हारसाडरा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) हड़मुराम कवासी जी बता रहे हैं उनके गांव में आंगनबाड़ी भवन नहीं बना है| गांव में 30 बच्चें की जनसंख्या है| आंगनबाड़ी भवन नहीं होने के कारण बच्चों को जो पोषण व शिक्षा मिलना चाहिए वह नहीं मिल पाता है| इसके लिए गांव के ग्रामीणों ने शिकायत किये हैं परन्तु अभी तक नहीं बन पाया है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के गांव में आंगनबाड़ी भवन बनवाने में मदद करें| संपर्क नंबर@6265910136, सरपंच@7697581341, सचिव@9479033485.
Posted on: Feb 02, 2022. Tags: AANGANBADI BASTANAR BASTAR CG PROBLEM
हमारे में आंगनबाड़ी केंद्र आधुरा बनाकर छोड़ दिए हैं कृपया पूरा बनवाने में मदद करे...
ग्राम-मुतानपाल पटेलपारा,ब्लॉक-बास्तानार,जिला बस्तर (छत्तीसगढ़) से रामू पोयाम बता रहे है उनके गाँव में आंगनबाड़ी केंद्र अधुरा बनाकर छोड़ दिए हैं,आज तक 6.7 साल हो रहा हैं|आंगनबाड़ी में पड़ाई करने वाले बच्चे दुसरे गाँव जाकर पड़ाई कर रहे थे गाँव दूर होने करण अभ नहीं जा रहे हैं|उसे पूरा बनवाने के लिए कई बार बता सुके हैं पर कार्यवाही नहीं हुआ इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिया गया नंबर पर बात कर गाँव की आंगनबाड़ी को पूरा बनवाने में मदद करे| संपर्क नंबर@9098578822. सरपंच @9479155488. साचिव@7697581375. कलेक्टर@8488956694. CEO@8406016762.
Posted on: Jan 11, 2022. Tags: AANGANBADI BASTANAR BASTAR CG PROBLEM RAAMU POYAM
हमारे गाँव में आंगनबाड़ी नहीं बना हैं बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं,कृपया मदद करे...
ग्राम-मुतानपाल न.2 मुसकुंठापारा,ब्लॉक-बास्तानार,जिला बस्तर(छत्तीसगढ़) से माजिराम मुचाकी बता रहे हैं,की कुम्मापारा में आंगनबाड़ी भवन नहीं बना हैं,उस गाँव से आंगनबाड़ी में पड़ाई करने वाले छोटे छोटे बच्चे कम से कम 50 या 60 होंगे आंगनबाड़ी बनवाने के लिए 5 या 6 साल से ही सिकायत कर रहे हैं, पर कोई जवाब नहीं आ रहा हैं,इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपिलं कर रहे हैं,की दिया गया नम्बरों पर बात कर उनकी गाँव के आंगनबाड़ी बनवाने में मदद करे|सरपंच @7587885318. सचिव@7697581375. सीईओ@9406016762. कलेक्टर@8488956694. संपर्क नंबर@8817260291.