10 लोगों के साथ लॉकडाउन में फंसे है, खाने की समस्या हो रही है, मदद करें...

नयागांव, सेक्टर 87, फेस 2, गली नंबर 5, नोएडा (उत्तर प्रदेस) से मोहम्मद कंजूर बता रहे हैं वे बिहार के रहने वाले हैं, लॉकडाउन में फंसे हैं, साथ में 10 लोग हैं, सभी मजदूरी का काम करते हैं, खाने की समस्या हो रही हैं, जो साधन था ख़त्म हो गया है, जिसे दिक्कत हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर खाने की व्यवस्था कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@8271123022. (166220)

Posted on: May 03, 2020. Tags: CORONA PROBLEM MOHAMMAD KANJUR NOIDA SONG UP VICTIMS REGISTER

घर में घुसकर हमला किये हाथी, घर में रखे आनाज खा कर पहुँचाया नुकसान...

ग्राम पंचायत-बडवार, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रूपलाल मरावी और मोहम्मद फ़जीब बता रहे है बीते रात करीब 9 बजे हाथी आये और घर घुस कर हमला करे जिसे देखकर लोग बहुत डर गये अपनी जान बचा कर घरों के छत में चढ़े फिर उसके बाद हाथी घर रखे आनाज को खाए एंव बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुचाया धान, चावल, मक्का, गेहूं | किसी प्रकार से गाँव वाले इक्कठा हो कर वह हाथी को भगाने में कामयाब हुए उस समय फारेस्ट विभाग कर्मचारी भी मौजूद रहे जो हाथी भगाने में मदद किये.

Posted on: Sep 24, 2019. Tags: CG RUPLAL MARAVI MOHAMMAD FAJEEB SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

भारत का स्वर्णिम गौरव केंद्रीय विद्यालय लाएगा...शिक्षा गीत

ग्राम-गन्नीपुर,जिला-मुजफ्फरपुर ( बिहार) से मोहम्मद अन्सारी
केन्द्रीय विद्यालय पर एक गीत सुना रहे हैं :-
भारत का स्वर्णिम गौरव केंद्रीय विद्यालय लाएगा-
तक्षशिला,नालंदा का इतिहास लौट कर आएगा – भारत का स्वर्णिम गौरव केंद्रीय विद्यालय लाएगा-
जहाँ उपवन के नए सत्र संस्कृति के नए पुष्प...

Posted on: Feb 10, 2019. Tags: MOHAMMAD ANSARI SONG VICTIMS REGISTER

हम लोगो का नाम सूची में नहीं है इसलिए पेंशन नहीं मिलता पर हमें पेंशन मिलना चाहिए...

ग्राम-रूपपुर, पोस्ट-बसंतपुर, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से अली मोहम्मद (उम्र 65) बता रहे है कि वे और उनके जैसे कई बुज़ुर्ग गरीब हैं और उनको वृद्धावस्था पेंशन मिलना चाहिए पर जब वे ग्राम सभा में बोलते है कि हम सब लोगो का पेंशन दिया जाए तो अधिकारी बोलते है कि 2002 के सूची में नाम नही होने के कारण नही बन रहा है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि नम्बरों में बात कर पेंशन दिलवाने में मदद करें: सरपंच@9977921045, उपसरपंच@9617544908, सचिव@8370057831, 7772018087, कलेक्टर@8462900200. अली मोहम्मद@7354140229.

Posted on: Jan 16, 2018. Tags: ALI MOHAMMAD SONG VICTIMS REGISTER

शहर में अमन के लिए सारे धर्म के लोग मिलकर बाबा से दुआ मांगने हर साल चादर अजमेर भेजते हैं...

जिला-मुजफ्फरपुर, (बिहार) से जिला खाया चादर कमिटी के खलीफ़ा मोहम्मद रजी हैदर बता रहे हैं कि शहर में अमन और भाईचारे के लिए १९७८ में कमिटी कायम हुई तभी से सभी धर्मो के लोग मिलकर इस चादर को पुरानी गुजरी नकुलवा चौक से लेकर दर्शन हेतु शहर के मुख्य मार्गो से होकर पूरे शहर में भ्रमण करते है, फिर इसी चादर को ३० मार्च को कमिटी के संरक्षक बद्री ओझा के निवास स्थल से शहर के मुख्य मार्गो से होकर अजमेर शरीफ़ के लिए प्रस्थान करेगी, ३१ मार्च को प्रधान कार्यालय, पुरानी गुजरी नकुलवा चौक पर गरीब नवाज का प्रसाद वितरण, लंगर,भण्डारा उनके नाम से किया जायेगा शहर के सभी लोगो में यह वितरण किया जायेगा, शहर की अमन शान्ति के लिए बाबा से दुआ मांगते है. हैदर@9308571702

Posted on: Mar 24, 2017. Tags: Haidar Mohammad Razi SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download