अभी खबर दिल्ली से आई मक्खी रानी उसको लाई...कविता-
ग्राम-चोलनार, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से नंदाराम कुंजाम व साथी कविता
सुना रहे है:
अभी खबर दिल्ली से आई-
मक्खी रानी उसको लाई
टिड्डे ने हांथी को मारा
हाथी क्या करता बेचारा
घुस बैठा मटके के अन्दर
मटके में थे डाई बन्दर
उन्हें देख कर हाथी रोया
रोते रोते फिर वही सोया ID(182982) D
Posted on: Jan 11, 2021. Tags: DANTEWADA CG POEM
रे रे लयो रेला रेरे ला...गोंडी गीत-
ग्राम-सुरनार, तहसील-कटेकल्याण, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से गोपीनाथ मंडावी गोंडी गीत सुना रहे है:
रे रे लयो रेला रेरे ला-
मुनेता मावा पिचवल उड़ा रा दादा-
क्रीडा क्रीडा करसड़ मनता रा-
जप जप जुम जुम परान एदाना दादा-
गुड़मिन गुड़मिन डोलकू पेसाना-
मलू पिट्टेता जली तोसी रा दादा-
मावा पेन ता शोभा उड़ा रा ईद...(183033) D
Posted on: Jan 11, 2021. Tags: DANTEWADA CG GONDI SONG
हरी डाल पर लगी हुई थी...कविता-
ग्राम पंचायत-दुरली, जिला-दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से मलिका एक कविता सुना रही हैं:
हरी डाल पर लगी हुई थी-
नन्ही सुंदर एक कली-
तितली उससे आकार बोली-
तुम लगती हो बड़ी बड़ी-
अब जागो तुम आंखे खोलो-
और हमारे संग खेलो...
Posted on: Jan 06, 2021. Tags: DANTEWADA CG POEM
वड़ा वड़ा हिन्दम दा नाड़ता दिनं...गोंडी गीत-
ग्राम-सुरनार, तहसील-कटेकल्याण, जिला-दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से गोपीनाथ मंडावी एक गोंडी गीत सुना रहे है:
वड़ा वड़ा हिन्दम दा नाड़ता दिनं-
दयु दयु हिन्दम दा नेट्ता दिनं-
डटरा लयोड़ दयाकल आगे बड़ेम अयाकल-
दादा दीदी सब मनल नेट्ता ज्ञान करयाकल-
माने ज्ञान व्यवहार ज्ञान नेंड मनल करयाकल-
नड़ता दिनं पालन थे वेड़का मनल आयाकल...ID(183000)GM
Posted on: Jan 03, 2021. Tags: DANTEWADA CG GONDI SONG
शौचालय घोटाले को लेकर आवेदन किया लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं...
सुभाष यादव बता रहे हैं कि दंतेवाड़ा में शौचालय को लेकर घोटाला हुआ है, इसकी जानकारी उन्होंने RTI से प्राप्त की और जिला CEO को जानकारी दी लेकिन उन्होंने इसमे कोई कारवाही नहीं की, उनके ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है, इस मामले में ममता राना और देवेंद्र झाड़ी जो जिला समन्वयक है इनके शामिल होने की आशंका है, अधिकारी सही से जवाब नहीं दे रहे हैं उनकी बात को ध्यान नहीं देते, इसलिये वे सीजीनेट के माध्यम से संदेश दे रहे हैं और सभी श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि मामले की जांच कराकर उचित कारवाही कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@9399561710.